Thursday, June 8, 2023
Homeजरा हटकेViral :जब नशे की हालत खड़े-खड़े झूम रहा शख्स आग में मुंह...

Viral :जब नशे की हालत खड़े-खड़े झूम रहा शख्स आग में मुंह के बल गिरा और…फिर हुआ कुछ ऐसा

Viral Video : जब नशे की हालत खड़े-खड़े झूम रहा शख्स आग में मुंह के बल गिरा और…फिर हुआ कुछ ऐसा। कई बार लोग दोस्तों के साथ बाहर पार्टी करने के लिए चले जाते हैं।फिर पार्टी करते-करते लोग कभी-कभी लोग इतना ज्यादा नशा कर लेते हैं कि वह उनके लिए ही नुकसानदेह हो जाता है। ऐसे में एक बहुत ही भयानक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स नशे में धुत होकर सामने जल रही आग में ही गिर जाता है। जब वह आग में गिरता है तो सामने खड़े हुए उसके दोस्त ने उसको तत्काल वहां से उठा लेते है। और आग से बचा लेते है।

इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया वीडियो

इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है ये वीडियो कब और कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन यह वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि इस वीडियो देखकर यह लगता है कि यह वायरल वीडियो सर्दी के मौसम का है। क्योंकि जिस आग में यह शख्स गिरा है वह आग की अलाव जल रही थी। इसके बाद का यह नजारा बहुत ही भयावह है।

यह भी पढ़े :- चांद की नूर लगती हैं मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन, खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस की होगी छुट्टी, देखे Photos

सामने जली आग में गिर जाता है शख्स

दरअसल वीडियो में दिख रहा यह शख्स अपने दोस्तों के साथ अलाव के पास अजीब तरीके से खड़ा है और वीडिओ को देखकर ऐसा लग रहा था कि उसे कोई पकड़ कर खड़ा है। तभी उसको अचानक चक्कर जैसा चीज आता है और उसी के साथ वह आग में गिरता है जो आग उसके सामने जल रही होती है। दरअसल हैरानी वाली बात तो यह है कि उसके आसपास दोस्त खड़े हुए थे तब वह गिरा है। इस वीडियो को देखकर आपकी हालत खराब हो जाएगी। देखें वीडियो-

यह भी पढ़े :- ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन Rhea Chakraborty ने कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीर देख घायल हुए फैंस

फिर हुआ कुछ ऐसा

हलाकि गनीमत इस बात की रही है कि वह जैसे ही आग में गिरता है, सामने खड़े दोस्त ने उसको तत्काल वहां से उठा के आग से बचा लिया। उसके बाद वह उसके शरीर पर लगी आग को साफ करता है और यह सुनिश्चित किया कि आग ने कहीं उसके कपड़े में तो नहीं लगी है। यह नजारा बहुत ही भयावह है।

RELATED ARTICLES