Disadvantages of Lemon: चेहरे पर नींबू का डायरेक्ट इस्तेमाल पड़ सकता है भारी, जाने इसके नुकसान…. नींबू अगर खाने में डल जाए तो खाने का स्वाद दोगुना कर देता है। लेकिन वही नींबू कुछ नुकसान भी करता है तो आइए जाने इसके बारे में विटामिन सी का बेहतरीन स्त्रोत चेहरे पर लगाना फायदेमंद नहीं बल्कि नुकसानदायक हो सकता है। नींबू में प्रचुर मात्रा में सिट्रिक एसिड पाया जाता है, जिसे सीधे चेहरे पर लगाने से कई समस्याएं हो सकती हैं। नींबू से होने वाले कई नुकसान है जो हम आप को बताएँगे।
चेहरे पर नींबू का डायरेक्ट इस्तेमाल पड़ सकता है भारी, जाने इसके नुकसान….
यह भी पढ़े: आयुर्वेद डॉक्टर का सुझाव इन उपायों से कोरोना का नया वेरिएंट कुछ नहीं कर पायेगा आपका….
स्किन पर लगाने से नीबू के नुकसान (Disadvantages of lemon by applying it on the skin)

नींबू स्किन को सेंसिटिव बनाता है (Lemon makes skin sensitive)
नींबू का इस्तेमाल डायरेक्ट काटकर अपने चेहरे पर अप्लाई नहीं करना चाहिए और आपको लगता है कि इससे डेड स्किन निकल जाएगी, यह आपकी स्किन को और ज्यादा सेंसिटिव बना सकता है। इसलिए कभी भी डायरेक्ट काटकर नींबू का इस्तेमाल चेहरे पर नहीं करें। इससे नुकसान हो जाता है।
नींबू कील मुहांसों का कारण बनता है (lemon wedge causes acne)
नींबू में सिट्रिक एसिड की मात्रा ज्यादा होती है, जो पीएच लेवल को बिगाड़ सकती है और इससे स्किन पर कील मुंहासे और पिंपल्स हो सकते हैं। साथ ही झुर्रियां भी जल्दी नजर आने लगती है।
नींबू से बर्निंग होते है (lemon causes burning)

नींबू का इस्तेमाल सीधे चेहरे पर करने से आपको बर्निंग सेंसेशन हो सकते हैं। इससे आपकी स्किन लाल पड़ सकती है। ऐसे में नींबू का इस्तेमाल कभी भी चेहरे पर नहीं करना चाहिए। इससे आप के फेस पर गलत असर पड़ता है।
चेहरे पर नींबू का डायरेक्ट इस्तेमाल पड़ सकता है भारी, जाने इसके नुकसान….
यह भी पढ़े: सीएम योगी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देख बैठक में दिए, सावधान रहने के निर्देश…….
नींबू से खुजली और रैशेज होते है (Lemon causes itching and rashes)

नींबू का रस सीधे चेहरे पर लगाने से खुजली और जलन के साथ ही रैशेज भी हो सकते हैं, इसलिए आप नींबू के साथ शहद या एलोवेरा जेल को मिलाकर ही चेहरे पर लगा सकते हैं।
नींबू स्किन को ड्राई करता है (Lemon dries out the skin)
नींबू में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो हमारी स्किन को ड्राई कर सकते हैं, इसलिए सर्दियों के मौसम में तो नींबू का इस्तेमाल बिल्कुल भी चेहरे पर नहीं करना चाहिए, ना ही डायरेक्ट और ना ही किसी चीज में मिलाकर।