देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिले Platina और Splendor को दिन में चाँद तारे दिखने वाली ये सस्ती स्पोर्ट्स बाइक 50 लाख लोगों की बनी पहली पसंद देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में हीरो मोटोकॉर्प की स्पलेंडर और बजाज की प्लेटीना आगे है, लेकिन टीवीएस ने अपनी एक मोटरसाइकिल से सभी को पीचे छोड़ दिया है. यह बाइक युवाआों की पहली पसंद बन गई है.
Platina और Splendor को दिन में चाँद तारे दिखने वाली ये सस्ती स्पोर्ट्स बाइक
कंपनी ने 2005 में पहली बार अपाचे को लॉन्च किया था और उसके बाद से ही दुनियाभर में लोगों ने इसे पसंद किया है. अब टीवीएस ने नया रिकॉर्ड भी बना दिया है. दुनियाभर में टीवीएस अपाचे की 50 लाख मोटरसाइकिलें बिक चुकी हैं. टीवीएस अपाचे के 5 मॉडल्स को इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में बेचा जाता है और इसकी शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. टीवीएस अभी अपाचे को 60 देशों में बेचती है.
यह भी पढ़े : TATA 2023 में लांच करने जा रही है ये शानदार 3 SUV, एक तो XUV700 को भी देती है मात, लुक और फीचर्स में…
ढाई साल में तोड़ा रिकॉर्ड Record broken in two and a half years
देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिले Platina और Splendor को दिन में चाँद तारे दिखने वाली ये सस्ती स्पोर्ट्स बाइक 50 लाख लोगों की बनी पहली पसंद जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2020 में अपाचे की 4 मिलियन यूनिट्स सेल हुई थीं. इसके बाद बीते ढाई साल के दौरान ही कंपनी ने रिकॉड तोड़ 10 लाख यूनिट्स की सेल कर इस आंकड़े को 5 मिलियन पर पहुंचा दिया है. इसके साथ ही टीवीएस दुनिया भर में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड बन गया है.
कई फीचर्स भी जोड़े added many features
देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिले Platina और Splendor को दिन में चाँद तारे दिखने वाली ये सस्ती स्पोर्ट्स बाइक 50 लाख लोगों की बनी पहली पसंद कंपनी अपाचे को लोगों की जरूरतों और पसंद के मुताबिक समय समय पर अपडेट भी किया है. इसमें रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन के साथ ही डुअल चैनल एबीएस, राइड मोड्स और स्मार्ट एक्स कनेक्ट जैसे फ्यूचरिस्टिक फीचर्स दिए जाते हैं.
क्या है कीमत what is the price
- अपाचे आरटीआर 160 – 1.18 लाख से लेकर 1.25 लाख रुपये
- टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी- 1.22 लाख से 1.45 लाख रुपये
- अपाचे आरअीआर 180- 1.31 लाख रुपये
- अपाचे आरटीआर 200 4वी- 1.40 लाख रुपये से 1.45 लाख रुपये
- अपाचे आर आर 310- 2.72 लाख रुपये
यह भी पढ़े : Mahindra Bolero MPV आ रही है अपने 9 सीटर अपडेटेड अवतार में, लुक और फीचर्स के सामने फीकी पड़ी महंगी महंगी SUV
ग्लोबल माइलस्टोन global milestone
देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिले Platina और Splendor को दिन में चाँद तारे दिखने वाली ये सस्ती स्पोर्ट्स बाइक 50 लाख लोगों की बनी पहली पसंद कंपनी के बिजनेस हेड विमल सुंबली ने कहा कि टीवीएस अपाचे लाइनअप की 50 लाख मोटरसाइकिल बेच कर हमने ग्लोबल माइलस्टोन को हासिल किया है. हम आगे भी अपने ग्राहकों को बेहतरीन प्रोडक्ट के साथ अपडेट करते रहेंगे. उन्होंने बताया कि अपाचे को लेकर ग्लोबल ग्रुप बने हैं जिनमें लाखों राइडर्स जुड़े हैं. इनमें अपाचे ओनर ग्रुप, अपाचे रेसिंग एक्सपीरिएंस और अपाचे प्रो परफॉर्मेंस शामिल हैं.