Wednesday, March 22, 2023

दिलो पर राज करने आया iQOO का धांसू स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स और तगड़े लुक के साथ जानिए इसकी कीमत

साल के अंत में कई कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लांच करने जा रही है। एक तरफ जहां सैमसंग अपनी Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है तो वहीं Vivo का सब ब्रांड iQOO अपना अगला फ्लैगशिप फोन पेश करने वाला है। जिसका नाम iQOO 11 Pro स्मार्टफोन है। दिलो पर राज करने आया iQOO का धांसू स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स और तगड़े लुक के साथ जानिए इसकी कीमत।

iQOO 11 Pro स्मार्टफोन के प्रोसेसर (iQOO 11 Pro smartphone processor)

iqoo11pro 1668495804

iQOO 11 Pro के लॉन्च की समय सीमा के साथ-साथ अगली पीढ़ी का स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है। iQOO 11 प्रो को snapdragon 8 जेन 2 SoC से लैस होने की अफवाह है, जिसे पहले एक बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर भी देखा गया था। इसके अलावा iQOO 11 Pro डिवाइस में वीवो के वी2 इमेज प्रोसेसिंग चिपसेट की भी सुविधा होने की उम्मीद बताई जा रही है। जो कम रोशनी वाली फोटोग्राफी और ओवरऑल प्रोसेसिंग स्पीड को बेहतर बनाने में मदद करता है।

ये भी पढ़िए Realme के धाकड़ स्मार्टफोन ने मार्केट में किया राज, तगड़े फीचर्स और जबरदस्त बैटरी के साथ जाने कीमत

iQOO 11 Pro स्मार्टफोन के शानदार डिस्प्ले (Great display of iQOO 11 Pro smartphone)

iqoo 10 pro cover

iQOO 11 pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच E6AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें हाई रिफ्रेश रेट की संभावना देखने को मिलेंगी। BMW M Motorsports से प्रेरित डिजाइन को भी बनाए रखेगा। iQOO 11 Pro smartphone में एंड्रॉइड 13 ओएस देखने को मिलता है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता का आगामी फ्लैगशिप हैंडसेट जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि यह बाजार में नए snapdragon 8 जेन 2 एसओसी की सुविधा देने वाले पहले डिवाइस में से iQOO 11 Pro स्मार्टफोन हो सकता है।

iQOO 11 Pro स्मार्टफोन की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सिस्टम (iQOO 11 Pro smartphone battery and fast charging system)

iqoo 11 pro 1668682520

iQOO 11 Pro स्मार्टफोन में 4,700mAh की दमदार बैटरी पैक दिया गया है। स्मार्टफोन में 200W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। iQOO 11 Pro स्मार्टफोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ QHD+ रिजॉल्यूशन और फ्लिकर से बचने के लिए 1440Hz PWM डिमिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular