Homeदेशी जुगाड़डीजल इंजन चालू करने के लिए साइकिल और रस्सी का किया इस्तेमाल,...

डीजल इंजन चालू करने के लिए साइकिल और रस्सी का किया इस्तेमाल, ये कैसा जुगाड़, देखें पूरा वीडियो

सोशल मीडिया पर कब कौन सी चीज़ वायरल हो जाए इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। लोगों को कई बार अच्छी से अच्छी चीज़ पसंद नहीं आती तो कई बार ऐसा होता है कि कोई बिल्कुल अजीब सा वीडियो या कलाकारी अच्छा लग जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जहां कुछ लोगों ने डीजल इंजन को चालू करने के लिए साइकिल और रस्सी का इस्तेमाल किया।

ये भी पढ़े – देसी जुगाड़ लगाकर शख्स ने बना दिया बिना बिजली से चलने वाला पंखा, लोग कर रहे तारीफ़, देखें

यहाँ देखें वीडियो:

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं है कि गजब का जुगाड़ लगाया है। वायरल क्लिप में जुगाड़ू लोग साइकिल से डीजल इंजन चालू करने का कारनामा करते दिख रहे हैं। उन्होंने इस जुगाड़ के लिए केवल और केवल रस्सी और साइकिल का इस्तेमाल किया है। एक आदमी साइकिल पर बैठता है और उसके पीछे लगी एक रस्सी को डीज़ल वाले इंजन में बांधा गया है। उसे दूसरा आदमी धक्का मारता है और वो साइकिल चलाते हुए तेज़ी से जाता है। वहीं पीछे रस्सी से खिंचकर इंजन चालू हो जाता है। वायरल वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है जिसे इंस्टाग्राम पर hassanbhai5352 नाम के यूजर ने शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है- साइकिल से डीजल इंजन चालू करने का अद्भुत वीडियो। लोग इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है और ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES