टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हार के बाद क्या डेविड मिलर ने ले लिया सन्यास! जाने क्या है सच्चाई?

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हार के बाद क्या डेविड मिलर ने ले लिया सन्यास! जाने क्या है सच्चाई?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हार के बाद क्या डेविड मिलर ने ले लिया सन्यास! जाने क्या है सच्चाई?, दक्षिण अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ही खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर के संन्यास की अफवाहें तेजी से फैल रही थीं. लेकिन अब खुद खिलाड़ी ने इन बातों को खत्म कर दिया है और सभी की उलझनों का समाधान कर दिया है.

ये भी पढ़े- गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा! बताया पिछले 11 सालो से भारतीय टीम क्यों नहीं जीत सकी एक भी ICC ट्रॉफी

“अभी बहुत कुछ बाकी है”: मिलर

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार पहुंचने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

लेकिन डेविड मिलर ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है. मिलर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “कुछ रिपोर्ट्स के contrAY (Contrary) मैं T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर्ड नहीं हुआ हूं. मैं प्रोटियाज के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा. अभी बहुत कुछ बाकी है.”

गौरतलब है कि मैच के आखिरी ओवर तक दक्षिण अफ्रीका के लिए मोर्चा संभालने वाले मिलर हार के बाद काफी निराश थे, जिसे उन्होंने खुद भी जाहिर किया था. मिलर ने कहा था कि “यह हार बहुत मुश्किल से पचाई जा रही है.”