Friday, March 31, 2023

धुआँधार स्टाइलिश लुक 5G स्मार्टफोन मार्केट में करेंगा जबरदस्त एंट्री, जाने तगड़े फीचर्स और कीमत

भारतीय बाजार में इंटरनेट के इस जमाने में ग्राहक 5G स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जा रहा है। जिसके कारण ही अब मोबाइल कंपनियां अपने 5G स्मार्टफोन को मैदान में उतारने लगी हैं। लावा ने नया Lava Blaze 5G स्मार्ट फोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट फोन के शानदार फीचर्स को देखते हुए इसकी 10,000 रुपये से भी कम कीमत में देखने को मिलेंगा।

Lava Blaze 5G शानदार डिस्प्ले और धमाकेदार प्रोसेसर (Lava Blaze 5G Fantastic display and amazing processor)

Lava Blaze price in India

Lava Blaze 5G स्मार्टफोन में 6.5-inch का LCD डिस्प्ले दिया जा रहा है। स्मार्टफोन में HD+ रेज्योलूशन के साथ मिल रही है जिससे फुल क्लीयरिटी मिल सके। Lava Blaze 5G स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस 5G फोन में WideVine L1 सर्टिफिकेशन मिल रहा है। Lava Blaze 5G मोबाइल में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर स्पोर्ट के साथ देखने को मिलता है।

ये भी पढ़िए Realme के दमदार 5G स्मार्टफोन पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, मात्र 699 रुपये में खरीदे दनादन हो रही बिक्री

Lava Blaze 5G स्मार्टफोन के जबरदस्त कैमरा (Amazing Cameras of Lava Blaze 5G Smartphone)

f lava blaze 2 19181668141437751

Lava Blaze 5G स्मार्ट फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है। जिसके मेन लेंस 50MP के हैं। जिससे फोटो क्लियर रूप के साथ आती है।Lava Blaze 5G मोबाइल में एक डेप्थ सेंसर और एक मैक्रो सेंसर भी दिया गया है।

Lava Blaze 5G स्मार्टफोन की तगड़ी बैटरी (Lava Blaze 5G Smartphone’s Strong Battery)

lava blaze 5g sale sixteen nine 1

Lava Blaze स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है, जो टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ मिलती है। Lava Blaze 5G स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है, जो पावर बटन पर लगा है। इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 128GB स्टोरेज दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को इस फोन में ग्लास ग्रीन और ग्लास ब्लू कलर जैसे स्टाइलिश कलर दिए गए है।

Lava Blaze 5G स्मार्टफोन के नए वेरिएंट और कीमत (New variants and prices of Lava Blaze 5G smartphone)

Lava Blaze feat

लावा कंपनी ने Lava Blaze स्मार्टफोन में 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन के सिंगल वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी है। इस स्मार्टफोन की सेल 15 नवंबर से शुरू होने वाली है वो भी सिर्फ अमेजन शॉपिंग साइट पर Lava Blaze 5G स्मार्टफोन फोन की सेल दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular