Desi Jugaad: धूप से बचने के लिए इस शख्स ने निकाला देसी जुगाड़, सड़क पर निकले तो मुड़-मुड़कर देखने लगे लोग

By ashishashish8657@gmail.com

Published on:

Follow Us

Desi Jugaad: धूप से बचने के लिए इस शख्स ने निकाला देसी जुगाड़, सड़क पर निकले तो मुड़-मुड़कर देखने लगे लोग, भारत को जुगाड़ का देश यूं ही नहीं कहा जाता। यहां रहने वाले लोग ऐसे-ऐसे जुगाड़ लगाते हैं कि देखने वाले दंग रह जाते हैं। ऐसा ही एक जुगाड़ हाल ही में अलीगढ़ में देखने को मिला। एक शख्स बाइक से अपने परिवार के साथ जा रहा था, जिसमें उसकी पत्नी और बच्चे भी थे।

यह भी पढ़ें :-Tata Punch की लंका लगाने आई Maruti Suzuki की डिमांडिंग कार, डैशिंग लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ देखिए कीमत

तेज धूप से बचने का अनोखा जुगाड़ (Unique Invention to Escape Heat)

तीखी धूप से अपने परिवार को बचाने के लिए इस शख्स ने एक अनोखा जुगाड़ निकाला। उसने आगे की तरफ कुछ डंडों के साथ कपड़े का एक टुकड़ा बांधा और पीछे से उसे मोटरसाइकिल से बांध दिया। इस जुगाड़ की बदौलत अब धूप न तो उसकी पत्नी पर पड़ेगी और न ही बच्चों पर।

जुगाड़ की चर्चा (Talk of the Town)

आमतौर पर इस तरह का जुगाड़ चार पहिया वाहनों में देखा जाता है। लेकिन मोटरसाइकिल पर धूप से बचने के लिए किया गया ये जुगाड़ देखकर हर कोई वाह-वाह कर रहा है। इस शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

गर्मी का सितम (Scorching Heat)

बता दें कि इन दिनों वाकई में बहुत गर्मी पड़ रही है। तेज धूप ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसा लगता है मानो आसमान से आग बरस रही हो। लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। अलीगढ़ में तो गर्मी का तापमान 40 डिग्री से भी ज्यादा हो गया है। लोग घर से निकलने से पहले सोचने पर मजबूर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें :-मार्केट में आई TVS की नई स्कूटी, अमेजिंग फीचर्स के साथ कीमत आपकी सोच से भी कम

गर्मी से बचने के आसान उपाय (Easy Tips to Avoid Heat)

तेज गर्मी में बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें।
पानी पीना न भूलें और अपने खानपान का ध्यान रखें।
धूप से सिर को बचाने के लिए स्टोल और टोपी का इस्तेमाल करें।
कोशिश करें कि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच घर से बाहर न निकलें।