Thursday, October 5, 2023
Homeखेल / क्रिकेटधोनी ने की रॉयल सवारी , रांची की सड़कों पर विंटेज कार...

धोनी ने की रॉयल सवारी , रांची की सड़कों पर विंटेज कार लेकर निकले , वीडियो हुआ वायरल

धोनी ने की रॉयल सवारी , रांची की सड़कों पर विंटेज कार लेकर निकले , वीडियो हुआ वायरल, भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल के जीत के बाद मुंबई में घुटने की सर्जरी करवाई थी ,इसके बाद धोनी अपने रेस्ट को ख़त्म कर फिर से ट्रेनिंग के लिए चल दिए है। माही अपने बाइक और कार प्रेम के लिए हर बार चर्चाओं में बनेरहते है अब भारत के पूर्व कप्तान को रांची की सड़कों पर एक विंटेज 1980 रोल्स रॉयस चलाते हुए देखा गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में, धोनी इस विंटेज कार में ड्राइव का मजा लेते नजर आ रहे हैं. हाल ही में पूर्व वेंकटेश प्रसाद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें रांची में धोनी के फार्महाउस के अंदर बना गैराज फैंस को देखने मिला, जहां पर दुनिया भर की अलग अलग बाइक और कार मौजूद थी.

धोनी का कार और बाइक से बेहद लगाव है और उनके घर पर गाड़ियों का शो रूम बना हुआ है। अक्सर धोनी अपनी बाइक राइडिंग से सुर्खियों में बने रहते है। अब एक बार फिरढोणीओ रांची की सड़को पर अपनी रॉयल सवारी लेकर निकल पड़े। वह हाल में रांची में 1980 विंटेज रॉल्स रॉयस (Vintage Rolls Royce) चलाते हुए नजर आए हैं. धोनी का गैराज कई तरह की कार और बाइक्स के भरी हुई है. उनका गैराज किसी शोरूम से कम नहीं है. उनके पास पास कम से कम 15 हाई-एंड कारें और 70 बाइक हैं. इसी बीच धोनी (MS Dhoni Bike Collection) रांची की सड़कों पर अपनी विंटेज रोल्स रॉयस चलाते नजर आए हैं. उनका यह वीडियो किसी फैन सोशल मीडिया पर डाला जो काफी वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़े :घर पर मुफ़्त में ‘काला सोना’ ऐसे करे तैयार , बिना बदबू के बनाये कंपोस्ट , फायदे भी मिलेंगे दोगुने

धोनी ने IPL के बाद घुटने की करवाई थी सर्जरी

ms dhoni rolls royce featured

आपको बता दें कि IPL की 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी की दुनियाभर में फैंस हैं. हालांकि धोनी को कार और बाइकों से काफी लगाव है. धोनी अक्सर कार या बाइक चलाते नजर आते रहते हैं. वहीं इस बार धोनी नीली कलर की विंटेज रोल्स रॉयस चलाते दिखाई पड़े हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब जीतने के कुछ दिनों बाद धोनी ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपने घुटने की सफल सर्जरी कराई.

JSCA स्टेडियम में शुरू की ट्रेनिंग

2023 7image 00 12 107586319dhoni

हाल ही में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और स्पिनर सुनील जोशी ने रांची में एमएस धोनी से मुलाकात की थी. दोनों ने रांची फार्महाउस में धोनी के गैराज का दौरा किया और पूर्व भारतीय कप्तान की पुरानी बाइक और कार कलेक्शन को देखकर दंग रह गए. प्रसाद ने वीडियो में कहा, “मैंने ऐसे किसी व्यक्ति में सबसे अजीब जुनून देखा है. एमएसडी क्या शख्स है, उसका ये कलेक्शन कितना कमाल है. एक महान उपलब्धि हासिल करने वाला और उससे भी अधिक अविश्वसनीय व्यक्ति. यह उनके रांची स्थित घर में बाइक और कारों के संग्रह की एक झलक है. उस आदमी और उसके जुनून से अभिभूत हूं.”

dhoni viral video

सफल सर्जरी के बाद धोनी अब रांची लौट आए हैं और उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. रॉल्स रॉयल के साथ धोनी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो रांची के जेएससीए स्टेडियम के जिम से वर्कआउट कर वापस आते हुए दिख रहे हैं. फैंस को उम्मीद है धोनी जल्द फिट होंगे और अगले आईपीएल सीजन में भी सीएसके की कप्तानी करते नजर आएंगे.

यह भी पढ़े :भारतीय खाने का ज़ायका बढ़ा रहे है पाकिस्तान के ये मसाले , इन मसालों को आज भी इंपोर्ट किया जाता है

धोनी का करोड़ों का हैं कार कलेक्शन

Mahendra Singh Dhoni Cars 1

एमएस धोनी के पास कई तरह की नए और पुजानी कारों का क्लेक्शन हैं. उनके पास हमर H2 से लेकर हाल ही में 61 लाख रुपये की KIA EV6 तक का कार कलेक्शन हैं. इसके अलावा उनके पास कई और बेहतरीन कारें मौजूद हैं. वहीं धोनी को बाइक से भी काफी लगाव है. हाल में धोनी की कार और बाइक दोनों की कलेक्शन का वीडियो खुब वायरल हुआ था. उस वीडियो में देखकर लग रहा था कि यह जैसे कोई शोरूम है.

RELATED ARTICLES