धर्मेंद्र की पहली पत्नी को जब हेमा से दूसरी शादी कर रहे थे तब आया था गुस्सा, फिर कह दी थी ऐसी बात की सुन के आप के होश उड़ जायेगे बॉलीवुड में ‘ही-मैन’ के नाम से फेमस धर्मेंद्र (Dharmendra) की लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. ना सिर्फ अपनी बेहतरीन फिल्मों बल्कि दो-दो शादियां करके भी धर्मेंद्र ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. एक्टर की पहली शादी साल 1954 में प्रकाश कौर (Prakash Kaur) के साथ हुई थी. बताते हैं कि यह शादी एक्टर ने अपने परिवार की मर्जी से की थी. इस शादी से धर्मेन्द्र के घर दो बेटों सनी,बॉबी और दो बेटियों विजेता और अजीता का जन्म हुआ था. बहरहाल, धर्मेंद्र की लाइफ में बड़ा ट्विस्ट तब आया था जब उन्होंने साल 1980 में दूसरी शादी ड्रीम गर्ल के नाम से फेमस एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ कर ली थी.
धर्मेंद्र की पहली पत्नी को जब हेमा से दूसरी शादी कर रहे थे तब आया था गुस्सा, फिर कह दी थी ऐसी बात की सुन के आप के होश उड़ जायेगे

धर्मेंद्र ने नहीं छोड़ा पहली पत्नी का साथ Dharmendra did not leave the company of his first wife
खबरों की मानें तो दूसरी शादी से पहले धर्मेंद्र ने पहली वाइफ प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया था बल्कि अपना धर्म बदलकर एक्टर ने यह शादी की थी. दूसरी शादी से धर्मेंद्र के घर दो बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल का जन्म हुआ था. हालांकि, दूसरी शादी से धर्मेंद्र के घर में काफी बवाल हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की पहली वाइफ प्रकाश कौर को इस घटना से गहरा धक्का लगा था.
धर्मेंद्र की पहली पत्नी को जब हेमा से दूसरी शादी कर रहे थे तब आया था गुस्सा, फिर कह दी थी ऐसी बात की सुन के आप के होश उड़ जायेगे

प्रकाश कौर ने दिया था ऐसा रिएक्शन Dharmendra did not leave the company of his first wife
प्रकाश कौर ने एक बार किसी इंटरव्यू में कहा था कि, ‘धर्मेंद्र भले ही एक अच्छे पति ना बन पाए हों लेकिन वे एक बहुत अच्छे पिता ज़रूर हैं’. हेमा को लेकर भी प्रकाश कौर ने बड़ी ही बेबाकी से अपनी बात रखी थी. प्रकाश कौर ने कहा था कि यदि वे हेमा की जगह होतीं तो ऐसा कदम कभी नहीं उठातीं. आपको बता दें कि हेमा मालिनी और प्रकाश कौर अलग-अलग रहती हैं और एक-दूसरे से आमना सामना तो दूर, बताया जाता है कि यह एक-दूसरे के घर भी नहीं आती-जाती हैं.