मशीनगन की स्टाइल में Splendor को धराशाही करने आयी धांसू Bajaj CT 110X, माइलेज देखते ही निकल पड़ोगे लॉन्ग ड्राइव पर

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
मशीनगन की स्टाइल में Splendor को धराशाही करने आयी धांसू Bajaj CT 110X, माइलेज देखते ही निकल पड़ोगे लॉन्ग ड्राइव पर

मशीनगन की स्टाइल में Splendor को धराशाही करने आयी धांसू Bajaj CT 110X, माइलेज देखते ही निकल पड़ोगे लॉन्ग ड्राइव पर, बजाज ऑटो ने अपनी नई Bajaj CT 110X को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,494 रुपये रखी है। यह बाइक बजाज के सभी डीलरशिप्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे चार रंगों (कलर कॉम्बिनेशन) में उतारा है।

तगड़े इंजन से Bajaj CT 110X एक झटके में चढ़ेगी पहाड़ी रास्ता

कंपनी ने बताया कि सीटी पोर्टफोलियो में नई Bajaj CT110X मोटरसाइकिल सबसे एडवांस्ड वर्जन है। इस बाइक में 115 cc का DTS-I (डीटीएस-आई) इंजन मिलता है। यह इंजन 8 bhp का पावर और 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। साथ ही बाइक में सात किलोग्राम तक का वजन उठा सकने वाला एक रियर कैरियर लगा है।

मशीनगन की स्टाइल में Splendor को धराशाही करने आयी धांसू Bajaj CT 110X, माइलेज देखते ही निकल पड़ोगे लॉन्ग ड्राइव पर

यह भी पढ़े:- महज 72,224₹ में नये Stylish लुक में लांच हुई Bajaj की Platina, ABS सिस्टम और 80kmpl माइलेज के साथ

Bajaj CT110X Braking System and Alloy Wheel Detail

इस बाइक में आपको कुछ नया देखने मिलेंगा। कंपनी ने इस बाइक में 17 इंच का अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिए हैं,इसके अलावा बाइक के फ्रंट में 125mm का टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में 100mm का डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन भी दिया गया है.इस प्राइस सेगमेंट में ये बाइक सभी अच्छे फीचर से लैस है।

मशीनगन की स्टाइल में Splendor को धराशाही करने आयी धांसू Bajaj CT 110X, माइलेज देखते ही निकल पड़ोगे लॉन्ग ड्राइव पर

यह भी पढ़े:- रॉयल एनफील्ड की नई चमचमाती Bullet 350 शानदार फीचर्स के साथ उतरेगी मार्केट में, फ्यूल टैंक भी होगा काफी बड़ा

माइलेज के मामले में उड़ाएगी Splendor की धज्जिया

यह गाड़ी दमदार माइलेज से HERO की गाड़ियों की धज्जिया उड़ायेंगी। नई Bajaj CT 110X में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इस बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। ऐसे में अगर एक बार इस मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक फुल करवा लेते हैं तो फिर आप आराम से इस मोटरसाइकिल पर 700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी का सफर तय कर सकते हैं।