चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo की Reno 11 सीरीज जल्द लॉन्च हो सकती है। Oppo Reno 11 Series की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही मार्केट में Reno 10 श्रृंखला के अपग्रेड के रूप में Reno 11 एंट्री कर सकती है। इसमें Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro मॉडल्स आ सकते हैं। ओप्पो की इस सीरीज को इसमें मिलने वाले दमदार कैमरा सेटअप के लिए जाना जाता है। लेटेस्ट लीक में सीरीज की लॉन्च डिटेल सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक़ Oppo Reno 11 सीरीज को नवंबर के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के तरफ से इस फ़ोन की अधिक जानकारी नहीं दी गयी है। आइये जानते हैं इस फ़ोन के कुछ अनुमानित फीचर्स के बारे में।
ये भी पढ़े – iQOO 12: Snapdragon 8 Gen 3 के दमदार प्रोसेसर के साथ 12 दिसंबर को iQOO 12 होगा लॉन्च
Oppo Reno 11: फीचर्स
Reno 11 सीरीज में पिछले मॉडल्स की तुलना में कुछ अपग्रेड हो सकते हैं। इसके कैमरा सेटअप में कुछ अपग्रेड देखने को मिलेंगे। नए सीरीज के फोन्स में पेरीस्कोप टेलीफोटो मेक्रो लेंस मिलने की उम्मीद है। इन स्मार्टफोन्स में नया ग्लास बैक पैनल डिजाइन मिल सकता है। रेनो 11 सीरीज़ रेनो 10 की जगह लेगा। रेनो 10 सीरीज़ में 6.74 इंच का घुमावदार OLED डिस्प्ले है। डिवाइस में 50MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप, 32MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। रेनो 10 डाइमेंशन 7050 SoC द्वारा संचालित है, जबकि रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ स्नैपड्रैगन 778G और स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC द्वारा संचालित है।
ये भी पढ़े – POCO का ये धांसू फ़ोन हुआ लॉन्च, 50MP का कैमरा और 5,000mAh की दमदार बैटरी, कीमत काफी कम
Oppo A79 5G
Oppo ने पिछले महीने ही भारत में A79 5G को लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6020 SoC दिया गया है। इसे 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज के एकमात्र वेरिएंट में लाया गया है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 33 W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 26 घंटे तक चल सकती है।
नवंबर में Oppo Reno 11 Series के अलावा और भी फोन लॉन्च होने वाले हैं। DCS की मानें तो Honor 100 Series भी नवंबर में लॉन्च हो सकती है। इसके बाद दिसंबर में Vivo S18 Series और वीवो की सब ब्रांड iQOO Neo 9 लाइनअप चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है