धमाल मचा रहा है Vivo का ये फ़ोन, शानदार लुक और दमदार परफॉरमेंस, फीचर्स की है भरमार

By सचिन

Published on:

Follow Us
धमाल मचा रहा है Vivo का ये फ़ोन, शानदार लुक और दमदार परफॉरमेंस, फीचर्स की है भरमार

प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट पिछले कुछ समय से काफी स्थिर रहा है। कंपनी ने हाल ही में vivo V29 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। vivo V29 स्मार्टफोन की पहली सेल 17 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। वीवो ने यूजर्स के लिए अपनी वी सीरीज में दो नए स्मार्टफोन vivo V29 और vivo V29 Pro लॉन्च किए हैं। वी29 प्रो को लांच हुए लगभग एक महीने हो चुके है, तो आइये जानते है इसके रिव्यु के बारे में।

ये भी पढ़े – लाजवाब स्मार्टफोन Tecno Spark 20C हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी, देखें तस्वीरें और जाने सभी फीचर्स के बारे में

image 462

Vivo V29 Pro: डिस्प्ले

Vivo V29 Pro और V29 स्मार्टफोन इलिगेंट 3D बार्डरलेस कर्व्ड डिजाइन दी गई है। फोन 55 डिग्री एंगल कर्व डिस्प्ले दिया गया है। वीवो V29 Pro का वजन 188 ग्राम है। दोनों डिवाइस में 6.78 इंच 1.5K 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट सपोर्ट 120Hz है साथ ही 1,300nits पीक ब्राइटनेस शामिल हैं। फोन HDR10+ सर्टिफिकेशन्स के साथ आते हैं। पिछली पीढ़ी के मॉडल की तुलना में डिस्प्ले का आकार भी अपरिवर्तित रहता है। वीवो V29 का वजन 186 ग्राम है।

Vivo V29 Pro: परफॉरमेंस

V29 Pro में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट दिया गया है, जबकि vivo V29 में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर सपोर्ट मिलता है। सॉफ्टवेयर के लिए, वीवो वी29 प्रो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटचओएस 13 पर चलता है। जबकि फ़नटचओएस को बहुत अधिक नफरत मिलती है, लेकिन यह रोजमर्रा के उपयोग के लिए काफी सहज और सुविधाओं से भरपूर लगता है। फ़ोन ‘हॉट ऐप्स’ और ‘हॉट गेम्स’ जैसे ब्लोटवेयर के साथ आता है, लेकिन इन्हें आसानी से अक्षम या अनइंस्टॉल किया जा सकता है। वीवो वी29 प्रो में वही प्रोसेसर है जो इसके पूर्ववर्ती – वीवो वी27 प्रो में है। डाइमेंशन 8200 सबसे तेज़ प्रोसेसर नहीं हो सकता है, लेकिन जब मल्टीटास्किंग की बात आती है, तो डिवाइस एक बार भी पिछड़ता नहीं है।

ये भी पढ़े – Vivo का धमाकेदार नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 6 जीबी रैम और 5000mAh की दमदार बैटरी, कीमत 12 हजार से भी कम

image 463

Vivo V29 Pro: कैमरा

Vivo V29 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP OIS नाइट कैमरा दिया गया है। इसमें 2x प्रो पोर्टेट लेंस दिया गया है। फोन में प्रोफेशनल DSLR लाइक पोर्टेट दिया गया है। साथ ही 50MP Eye AF सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo V29 में 50MP OIS नाइट कैमरा मिल जाता है। इसमें 8MP वाइड एंगल लेंस दिया गया है। साथ ही 50MP Eye AF सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo V29 Pro: बैटरी

Vivo V29 Pro में Vivo V27 Pro की तरह ही 4,600mAh की बैटरी है। हालाँकि, वर्तमान पुनरावृत्ति चार्जिंग गति (66W के बजाय 80W) में उछाल के साथ आती है। बंडल चार्जर के साथ, फोन मुश्किल से 20 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो गया, जबकि 100 प्रतिशत चार्ज होने में लगभग 40 मिनट लग सकते हैं। वीवो ने लंबे समय तक उपयोग के दौरान बैटरी पर अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के प्रभाव के बारे में चिंतित लोगों के लिए चार्जिंग को अनुकूलित करने का विकल्प प्रदान किया है।

Vivo V29 Pro: कीमत

vivo V29 Pro दो कलर ऑप्शन हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 42,999 रुपये में आता है। Vivo V29 Pro की बिक्री शुरू हो चुकी है, जिसे फ्लिपकार्ट समेत वीवो ई-स्टोर के साथ ही रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।