Saturday, September 23, 2023
Homeटेकधाकड़ बैटरी और शानदार रैम के साथ itel ने लांच किया iTel...

धाकड़ बैटरी और शानदार रैम के साथ itel ने लांच किया iTel A60s और iTel P40 स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स

iTel A60s and iTel P40 Plus Smartphone: धाकड़ बैटरी और शानदार रैम के साथ itel ने लांच किया iTel A60s और iTel P40 स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स .चीन की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईटेल ने भारतीय टेक्नोलॉजी बाजार में अपने भारतीय ग्राहकों के दिलो पर राज करने के लिए अपने दो सबसे जबरदस्त पर लाजवाब स्मार्टफोन iTel A60s और iTel P40 Plus को भारत के बाजार में पेश किया है। दोनों ही आम आदमी के बजट में फिट रहने वाले स्मार्टफोन है। अगर आप कम बजट में आपको बेहतर iTel A60s और iTel P40 Plus स्मार्टफोन खरीदी के लिए उपलब्ध है आइये जानते है इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में

iTel A60s और iTel P40 स्मार्टफोन की कीमत

image 922

चीनी कंपनी iTel ने भारत में iTel A60s और iTel P40 स्मार्टफोन को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। व्ही आगे हम इन धाकड़ स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करे तो iTel P40 स्मार्टफोन की कीमत 8,099 रुपये है। जो की दो रंगो के विकल्प में खरीदी के लिए बेस्ट है। फॉरेस्ट ब्लैक और आइस सियान कलर ऑप्शन है। जबकि, आईटेल A60s के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 6,299 रुपये है। यह स्मार्टफोन आपको 3 कलर ऑप्शन मूनलाइट वॉयलेट, ब्लैक और ग्लेशियर ग्रीन कलर में खरीदी के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़े: नई Kia Seltos Facelift की प्री-बुकिंग हुई शुरू, सिर्फ इतना पैसा देकर बना सकते है अपना, लेवल 2 ADAS सहित मिलेंगे कई लाजवाब फीचर्स,…

iTel P40 Plus स्मार्टफोन का शानदार डिस्प्ले और लाजवाब कैमरा

image 923

आईटेल P40+ स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच का HD+ रिजॉल्यूशन के साथ दमदार डिस्प्ले देखने को मिलता है। साथ ही इसके कैमरा के बारे में बात करे तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें VGA लेंस के साथ इसका प्राथमिक कैमरा 13MP है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के लिए पावर बटन दिया गया है।

धाकड़ बैटरी और शानदार रैम के साथ itel ने लांच किया iTel A60s और iTel P40 स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स

iTel P40 Plus स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर

iTel P40 Plus स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर के बारे में बात करे तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ओएस पर आधारित कार्यप्रणाली पर काम करता है। ये Unsioc T606 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 4GB वर्चुअल रैम और 4GB ऑनबोर्ड रैम के साथ जोड़ा गया है। साथ ही इस फोन में आपको 128GB की इंटरनल स्टोरेज
देखने को मिलता है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की पावरफुल बैटरी दी है जो इसे और भी आकर्षक बनाती है।

यह भी पढ़े: युवा दिलों की धड़कने बढ़ाने रेट्रो लुक में आ रही TVS Ronin, किलर लुक के साथ मिलेंगे लाजवाब फीचर्स

iTel A60s स्मार्टफोन के स्पेसिफिक्शन और खुबिया

image 924

iTel A60s स्मार्टफोन के स्पेसिफिक्शन और खुबिया के बारे में बात करे तो आपको इस स्मार्टफोन में 6.6-इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ है। इसमें QVGA लेंस के साथ 8MP का प्राइमरी सेंसर है। जबकि, फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा है।

iTel A60s स्मार्टफोन के स्टोरेज और बैटरी

iTel A60s स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में बात करे तो यह Android 12 OS पर आधारित कार्य करता है। ये फोन 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसमें कुल 8GB RAM है जिसमें 4GB रैम फोन के साथ है जबकि, 4 GB RAM वर्चुअल रैम है। साथ ही इसके बैटरी बेकउप की बात करे तो आपको इस फ़ोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

RELATED ARTICLES