Saturday, September 23, 2023
Homeदेशी जुगाड़Desi Jugad:जुगाड़ से पुराना कूलर AC को करेगा फेल,रूम को करेगा मनाली...

Desi Jugad:जुगाड़ से पुराना कूलर AC को करेगा फेल,रूम को करेगा मनाली जैसा ठंडा

हिन्दुस्तान में लगातार गर्मी बढ़ रही है, ऐसे में घरों में कूलर का इस्तेमाल शुरू हो चुका है, हालांकि जिन लोगों के पास ओल्ड कूलर हैं उन्हें ये प्रॉब्लम है कि उनका ओल्ड जंग लगा हुआ कूलर अब पहले जैसी कूलिंग नहीं करता है. ऐसे में लोग अपने पुराने वाला कूलर कबाड़ में फेंक देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं.

यह भी पढ़े:इस देशी जुगाड़ चारपाई ट्रक की आनंद महिंद्रा ने खूब जमकर तारीफ की, बोले दूर-दराज के इलाकों में बचा सकती है जिंदगी, जानिए कैसे ?

कबाड़ में पड़ा हुआ यह कूलर आपके घर को बर्फ की तरह ठंडा कर सकता है. अगर आपको यह बात मजाक लग रही है तो आप गलत है क्योंकि ऐसा सच में किया जा सकता है और पुराने पड़े हुए कूलर की बदौलत गर्मी के मौसम में घर को ठंडा रखा जा सकता है.

अगर आपका कूलर ओल्ड हो चुका है तो आपको सबसे पहले उसका पंप चेक कर लेना चाहिए क्योंकि यही वह अहम हिस्सा है जिसकी बदौलत कूलर के हर हिस्से तक वाटर की सप्लाई बनी रहती है और ठंडी हवा का प्रवाह भी बना रहता है और आपका रूम ठंडा होता रहता है. इस पंप को मार्केट से ₹300 में खरीदा जा सकता है और यह तकरीबन 2 से 3 साल आसानी से चल जाता है. यह यूज एंड थ्रो पंप होता है ऐसे में आप एक बार खराब हो जाने के बाद इसे रिपेयर नहीं करवा सकते हैं लेकिन यह काफी किफायती है ऐसे में खराब होने पर बिना जेब पर बोझ डाले आप इसे खरीद सकते हैं.

अगर आप कूलर से ठंडी हवा चाहते हैं तो इसके मेन फैन की सर्विसिंग करवाना ना भूलें क्योंकि अगर इसमें किसी तरह की समस्या आती है तो कूलर बेकार हो जाता है ऐसे में हर गर्मियों के सीजन से पहले इसकी सर्विसिंग करवाना बेहद ही जरूरी है जिससे पूरे सीजन या बिना रुके और बिना थके काम कर सके और इसमें किसी तरह की दिक्कत ना आए.

आजकल मार्केट में कूलर लिक्विड आते हैं जिन्हें आप इसके पानी टैंक में डाल सकते हैं, इससे वाटर टैंक में किसी तरह की गंदगी जमा नहीं होती है और वाटर साफ बना रहता है ऐसे में ठंड के साथ ही बीमारियों और मच्छरों से भी राहत मिलती है.

आपको कूलर की बॉडी जरूर चेक करवानी चाहिए और इसमें लीकेज होने पर इसे तुरंत ही रिपेयर करवा लेना चाहिए क्योंकि इससे वो तकलीफ होता रहता है और आपको मनचाही कूलिंग नहीं मिल पाती है और आपका घर ठंडा नहीं हो पाता है.

RELATED ARTICLES