Desi jugaad: स्कूली बच्चे ने साइकिल और ड्रम के जुगाड़ से किया देसी ‘वाशिंग मशीन’ का अनोखा अविष्कार, देखे वायरल जुगाड़…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Desi jugaad: स्कूली बच्चे ने साइकिल और ड्रम के जुगाड़ से किया देसी ‘वाशिंग मशीन’ का अनोखा अविष्कार, देखे वायरल जुगाड़…सोशल मीडिया पर आये दिन कोई ना कोई जुगाड़ के वीडियो वायरल होते नजर आते है जिसमे अनेको तरह के जुगाड़ होते है पर इस बार स्कूली बच्चे का शानदार जुगाड़ सामने आया है जिसमे बच्चे ने जुगाड़ से बना ली है देसी ‘वाशिंग मशीन’ आईये जाने इस जुगाड़ के बारे में…

Desi jugaad: स्कूली बच्चे ने साइकिल और ड्रम के जुगाड़ से किया देसी ‘वाशिंग मशीन’ का अनोखा अविष्कार, देखे वायरल जुगाड़…

image 278

यह भी पढ़े : – iphone की हस्ती मिटाने आया Oppo का लाजवाब स्मार्टफोन, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलता है सॉलिड कैमरा, जानिए कीमत

जुगाड़ के मामले में भारत सबसे पहले नंबर पर आता है भारत के लोग जरुरत पड़ने पर किसी भी असंभव चीज को भी जुगाड़ के जरिये कर दिखाने का हुनर रखते है इसीलिए भारत को जुगाड़ के मामले में नम्बर वन कहा जाता है इसी होड़ में एक जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे स्कूली बच्चे ने अपने तेजस्वी दिमाग को दौड़ा कर कर लिया देसी ‘वाशिंग मशीन’ का जुगाड़, आईये जाने इस जुगाड़ के बारे में…

यह भी पढ़े : – लोहे जैसे मजबूती से TATA के चिथड़े उड़ाने आयी Mahindra की मजबूत SUV, स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ मिलता है शक्तिशाली इंजन, जाने कीमत

स्कूली बच्चे ने प्रोजेक्ट के तहत किया देसी ‘वाशिंग मशीन’ का अनोखा अविष्कार

हम आपको बता दे की यह जुगाड़ वाली देसी ‘वाशिंग मशीन’ का आविष्कार छात्र ने स्कूल के एक प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया है। बड़ी बात ये है कि इस मशीन में कपड़े भी धुल जाएंगे और कसरत भी हो जाएगी, क्योंकि, कपड़ों की सफाई तभी होगी जब आप साइकिल पर बैठकर पैडल मारेंगे, वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह इस मशीन को तैयार करने के लिए पुरानी साइकिल का स्ट्रक्चर यूज किया, जिसके पीछे एक बड़े से ड्रम में कपड़े की सफाई के लिए मशीनरी सिस्टम लगाया गया है।

यहाँ देखे जुगाड़ का वायरल वीडियो

यह जुगाड़ का वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के @storiesformemes हैंडल पर शेयर किया गया है जिस वायरल वीडियो को कई लोगो ने देखा और पसंद किया है आप भी इस वायरल देसी जुगाड़ को देख जरूर बताये आपको यह जुगाड़ कैसा लगा है।