Desi Jugaad Video : भारतीयों का जुगाड़ में कोई सानी नहीं दुनिया कुछ भी बनाए, हम उसे अपनी जरूरत के हिसाब से फिट कर ही लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं। इस बार अब ‘देसी कलाकार’ ने ‘गोलमाल’ फिल्म के तीन पहियों वाले कारनामे को स्प्लेंडर के साथ कर दिया है। जी हां, उसने अपनी स्प्लेंडर बाइक को मॉडिफाई कर उसमे तीन टायर लगा दिए। अब उसका वीडियो इंटरनेट वायरल हो गया है।
3 टायर वाली Splendor बाइक
इस बाइक में तीन टायर लगा दिए हैं। एक मोटरसाइकिल के आगे, एक पीछे और एक बीच में। जी हां, उसने अपनी स्प्लेंडर को मॉडिफाई कर उसमे तीन टायर लगा दिए। अब उसका वीडियो इंटरनेट वायरल हो गया है, जिसे देखकर पब्लिक बोल रही है कि लड़के ने क्या गजब का जुगाड़ बैठाया है, तो कुछ लोग इसे रिस्की और यातायात नियमों के खिलाफ बता रहे हैं।
यह भी पढ़े :- Cobra Fight Video : कोबरा और नेवले की खूनी लड़ाई का वीडियो वायरल , देखे मौत की जंग में कौन जीता-कौन हारा
Desi Jugaad : शख्स ने बना ली 3 टायर वाली Splendor बाइक, देखकर चकरा जाएगा माथा

इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है वीडियो
इंस्टाग्राम पर ‘नवीन बाइक फीचर’ (no_1_naveen_bike_165) एकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। अब तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। 10.1 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं।
यह भी पढ़े :- Viral Video : कंधे पर मगरमच्छ को लादकर ले जाते हुए दिखा बच्चा , वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी
जुगाड़ू बाइक देख यूजर्स ने किए कमेंट
वही कई यूजर्स को तो यह जुगाड़ू बाइक देखकर गोलमाल मूवी की याद आ गई। लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- भइया एक और टायर लगा देना 4 व्हीलर बन जाएगी।,दूसरे बंदे ने लिखा- भाई रेल बना देगा इक दिन। तीसरे ने लिखा- ये होती है सुपर स्प्लेंडर। वही चौथे यूजर ने लिखा इसको देखकर मुझे ऐसा लगता है की अब ट्रैन की कोई जरुरत नहीं है।