Desi jugaad: गांव कस्बे के नन्हे बच्चो ने साइकिल के जुगाड़ से किया मिक्सर ग्राइंडर का अनूठा अविष्कार, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ की कहानी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Desi jugaad: गांव कस्बे के नन्हे बच्चो ने साइकिल के जुगाड़ से किया मिक्सर ग्राइंडर का अनूठा अविष्कार, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ की कहानी…सोशल मीडिया पर आये दिन कई तरह के जुगाड़ वायरल होते नजर आते है जिसमे अधिकतर जुगाड़ खेती किसानी के होते है पर हाल ही में एक बच्चो का जुगाड़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, आयोये जाने ये अद्बुद्ध जुगाड़ की कहानी…

बच्चों ने अनूठे जुगाड़ से जित लिया दिल

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की इन बच्चो ने जो जुगाड़ किया है वह उनकी उम्र के हिसाब से काफी सटीक जुगाड़ है इस उम्र में बच्चे खेलते कूदते है पर इस उम्र में इन बच्चो ने ये अनूठे मिक्सर ग्राइंडर का जुगाड़ कर लोगो का दिल जित लिया है।

यह भी पढ़े : – Toyota Innova की भिंगरी बना देंगी नई Mahindra Marazzo, झमाझम फीचर्स के साथ मिलता है बेजड़ो मजबूत इंजन, जाने कीमत

स्कूली छात्रों ने मिक्सर ग्राइंडर का किया अनोखा जुगाड़

हम आपको जानकारी के मुताबिक़ बता दे की यह जो मिक्सर ग्राइंडर का जुगाड़ है ये स्कुल में पढ़ने वाले दो बच्चो ने बनाया है जो साइकिल से चलता है यह ग्रैंडर मिक्सर एक दम नया और अनोखा है ये जुगाड़ का अविष्कार करने वाले दोनों पुडुचेरी के कलापेट के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं।

यह भी पढ़े : – Hero और Honda की नाक में दम करने आयी Bajaj की दबंग लुक बाइक, 59.6kmpl माइलेज के साथ मिल रहा पहाड़ जैसे मजबूत इंजन, कीमत सिर्फ इतनी

हम आपको बता दे की आठवीं कक्षा की साक्षी और अधिराई ने किया साइकिल के जुगाड़ से किया बिना बिजली के मिक्सर ग्राइंडर का अविष्कार इस मिक्सर की खासियत यह है कि साइकिल के पैडल पर पैर रखते ही यह अपने आप पीसने लगता है इस नये आविष्कार ने कई सारे दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है छात्रा ने बताया कि उसने सिर्फ दो हजार के बजट में अनोखा मिक्सर तैयार किया।

http://betulsamachar.com/pannalaal-mahto-kheti-jugaad/embed/#?secret=ObWv7Xe4xf#?secret=7nlHWU7UOd