Desi Jugaad: इस शख्स ने देसी जुगाड़ से बनाई अनोखी गाड़ी, वीडियो देख हिल जायेंगा दिमाग,आप सभी तो जानते ही हो दुनिया में एक से बढकर एक जुगाड़ू और खुरापाती लोग मौजूद है, जो अपने खुरापाती दिमाग से रोज नए नए अविष्कारों का सृजन करते रहते है,इन दिनों एक ऐसा ही जुगाड़ वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है,उसने अपने खुरापाती दिमाग से एक ऐसे यंत्र का निर्माण किया है, जिसे देख कर लोग समझ नहीं प् रहे है की ये है क्या
इस आदमी ने किया अनोखा अजूबा
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखी घोडा गाड़ी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई यह सोचने पर मजबूर हो गया है की आखिर ये है क्या चीज। बता दे की यह घोडा गाड़ी ना तो पुरी तरह से साइकिल है और ही कोई जानवर। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो इंसान एक सीट पर बैठा है जिसमें नीचे दो पहिए और दो पैर लगे हुए हैं। जिसे यह सड़क पर बड़ी ही मस्ती के साथ चलता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़े: Honda की यह मिड साइज SUV आते ही मचाएगी भौकाल, आकर्षक लुक और फीचर्स से करेगी Creta की नींदे हराम
हैंडल की जगह लगा है एक घोड़े का मुंह
आप सबको बता दे की यह अनोखी सायकल को देख लोग समझ नहीं पा रहे है की यह क्या है, बता दे की इस जुगाड़ से बनी गाड़ी में साइकिल की तरह एक पैडल भी है और हैंडल की जगह एक घोड़े का मुंह लगा हुआ है। अब इसे देखने के बाद लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि इसे हम बोले तो क्या बोले।
यह भी पढ़े: भारतीय ऑटो बाज़ार में राज करने आ रही Yamaha की नई RD350, धाकड़ इंजन और क्लासिक लुक से मचाएगी भौकाल
सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ वीडियो
Ponies beware, you are no longer required!pic.twitter.com/bdqABQi6FT
— Figen (@TheFigen_) August 13, 2023
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @Figen नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। इस खबर के लिखे जाने तक वीडियो को 492.4K लोग देख चुके हैं और 6 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। लोग इस वीडियो को बड़े ही दिलचस्पी के साथ देख रहे है।