Desi Jugaad: 24 घंटे मुफ्त बिजली पाने के लिए इस शख्स ने लगाई गजब की तरकीब, गड्ढा खोदकर पैदा कर दी 2500 वाट बिजली, देखे जुगाड़। आपने अब तक कई अद्भुत और अनोखे देसी जुगाड़ देखे होंगे, लेकिन आज हम जिस अनोखे आविष्कार की बात करने जा रहे उसको देख आप भी कहोगे की यार इस लड़के ने तो चमत्कार कर दिया, इस लड़के के बिजली पैदा करने के इस अनोखे जुगाड़ को देख बड़े-बड़े इंजीनियर भी सर खुजाने लगे, आइये जानते है इस जुगाड़ के बारे में,
जुगाड़ से किया जबरदस्त अविष्कार

गांव में लगातार बिजली की समस्या को देखते हुए 28 साल के एक युवक ने देसी जुगाड़ की मदद से बिजली पैदा करने के बारे में सोचा, जिसके लिए उसने टरबाइन तकनीक के बारे में जानकारी लेने के लिए यूट्यूब का सहारा लिया। इसके बाद उसने गांव की ढलान वाली जगह पर एक गड्ढा खोदा। उसमें टरबाइन स्थापित किया और उससे बिजली का उत्पादन करने लगा,यह टरबाइन 2500 वाट की बिजली का उत्पादन करता है,आज गांव में 24 घंटे मुफ्त बिजली मिल रही है।
लड़के की तरकीब ने किया पूरा गांव रोशन

कमिल के प्रोजेक्ट को देखकर अफसर भी हैरान हैं। बीडीओ संदीप भगत ने कहा है कि पहाड़ी इलाकों में बिजली पहुंचाना वाकई टेड़ी खीर है। लेकिन कमिल के इस प्रोजेक्ट ने एक आस जगाई है। अफसर उसका अवलोकन करके ऐसे ही टरबाइन अन्य गांवों में लगाएंगे।लेकिन कमाल के जुगाड़ ने पूरा गांव रोशन कर दिया।
इंटर सांइस की पढ़ाई की है लड़का
आपको बता दे की इस अध्भुत आविष्कार को करने वाले लड़के कमिल ने बिरसा मुंडा कॉलेज खूंटी से इंटर सांइस की पढ़ाई की है। वे BCCL धनबाद में पैथोलॉजी के टेक्नीशियन हैं। कमिल ने बताया कि उन्होंने किताबों में पढ़ा था कि पानी के प्रेशर से कैसे टरबाइन से बिजली पैदा की जा सकती है? बस उसी पर अमल किया। और उनके इस अविष्कार ने पुरे गांव को रोशन कर दिया।
यह भी पढ़े: भारतीय ऑटो बाज़ार में राज करने आ रही Yamaha की नई RD350, धाकड़ इंजन और क्लासिक लुक से मचाएगी भौकाल
साल 2014 में में शुरू किया इस प्रोजेक्ट पर काम

आपको बता दे की कमिल ने इस अविष्कार को पूरा करने में यूट्यूब से सहायता प्राप्त की पर टरबाइन बनाने की तकनीक पढ़ी। 2014 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया। फिर दोस्तों के साथ मिलकर गांव के पास कच्चा बांध बनाकर ऑयरा झरिया नदी का पानी रोका। करीब 100 फीट का गड्ढा बनाया और उसमें टरबाइन स्थापित किया। और अब उसी की मदद से पुरे गांव में बिजली उपलब्ध हो रही है।