देखती रह गईं Alto और Wagon R मारुती की इस कार ने मार ली बाजी कम कीमत में तूफानी फीचर्स के साथ माइलेज भर-भरकर दिसंबर 2022 के दौरान मारुति सुजुकी की बिक्री में काफी उलटफेर जैसी स्थिति रही. मारुति सुजुकी के सबसे ज्यादा बिकने वाले कुछ मॉडल्स बिक्री के मामले में पिछड़ गए, जिससे कुछ अन्य मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में ऊपर आ गए. आमतौर पर टॉप-5 कारों में नजर नहीं आने वाली मारुति अर्टिगा दिसंबर में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. आइये जानते है इसके सेल्लिंग और स्पेसिफिकेशन की डिटेल
मारुति अर्टिगा 7-सीटर की दिसंबर में 12,273 यूनिट्स बिकी
देखती रह गईं Alto और Wagon R मारुती की इस कार ने मार ली बाजी कम कीमत में तूफानी फीचर्स के साथ माइलेज भर-भरकर मारुति अर्टिगा 7-सीटर की दिसंबर में 12,273 यूनिट्स बिकी मारुति सुजुकी अर्टिगा एक 7 सीटर कार है. इसका बूट स्पेस- 209 लीटर का है. इसकी थर्ड रो की सीटों को फोल्ड करके बूट स्पेस को बढ़ाया जा सकता है, इसके बाद बूट स्पेस 550 लीटर का हो जाता है. दिसंबर 2022 महीने के दौरान सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 कारों की लिस्ट से मारुति ऑल्टो बाहर हो गई और वैगनआर दसवें पायदान पर आ गिरी. बीते साल दिसंबर महीने में 7-सीटर मारुति अर्टिगा की कुल 12,273 यूनिट्स बिकी.अब आइये जानते यही मारुति अर्टिगा के इंजन, कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल……
देखती रह गईं Alto और Wagon R मारुती की इस कार ने मार ली बाजी कम कीमत में तूफानी फीचर्स के साथ माइलेज भर-भरकर

यह भी पढ़े :- Maruti Grand Vitara का नया अवतार 26 के तगड़े माइलेज के साथ कीमत कम फीचर्स भर-भर कर
मारुति अर्टिगा के फीचर्स
मारुति अर्टिगा के फीचर्स की बात करे तो इसमें क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और ऑटो एसी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं अर्टिगा गाड़ी में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला नया 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स) शामिल हैं. इसमें ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स और आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज मिलते हैं। इस एमपीवी कार के टॉप वेरिएंट्स में दो अतिरिक्त एयरबैग्स (कुल 4) और ईएसपी के साथ हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं.मारुति अर्टिगा लंबाई- 4395 mm, चौड़ाई- 1735 mm और ऊंचाई- 1690 mm है. इसका व्हीलबेस 2740 mm का है और यह 7 सीटर कार है.

मारुति अर्टिगा का इंजन और ट्रांसमिशन
मारुति अर्टिगा में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103 पीएस/136.8 एनएम जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी है. यह सीएनजी पर 88 पीएस और 121.5 एनएम जनरेट करता है,जो पेट्रोल के मुकाबले कम है.
देखती रह गईं Alto और Wagon R मारुती की इस कार ने मार ली बाजी कम कीमत में तूफानी फीचर्स के साथ माइलेज भर-भरकर

मारुति अर्टिगा की कीमत
अर्टिगा 7 सीटर कार है. इसका बूट स्पेस- 209 लीटर का है. मारुति सुजुकी अर्टिगा को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 7 वेरिएंट में पेश किया गया है इसकी की प्राइस रेंज की बात करे तो ये 8.35 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये है. यह एक्स-शोरूम कीमतें हैं. अर्टिगा बेस मॉडल की कीमत सीएनजी में ₹ 10.50 लाख है।

यह भी पढ़े :- बड़े परिवारों पसंदीदा Maruti Eeco 7 Seater किफायती कीमत में लाये घर 11 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ माइलेज 27
मारुति अर्टिगा का माइलेज
देखती रह गईं Alto और Wagon R मारुती की इस कार ने मार ली बाजी कम कीमत में तूफानी फीचर्स के साथ माइलेज भर-भरकरमारुति अर्टिगा के माइलेज की बात इसे को पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में पेश किया गया है। अर्टिगा पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.51kmpl तक और अर्टिगा सीएनजी की माइलेज 26.11km/kg तक है। मारुति सुजुकी अर्टिगा का कंपेरिजन मारुति एक्सएल6, किया कैरेंस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा मराज़ो से है।