दीप्ति जीवनज्योति ने रचा इतिहास! पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता Gold मैडल

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
दीप्ति जीवनज्योति ने रचा इतिहास! पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता Gold मैडल

दीप्ति जीवनज्योति ने रचा इतिहास! पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता Gold मैडल, भारतीय पैरा एथलीट दीप्ति जीवनज्योति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने न सिर्फ गोल्ड मेडल जीता बल्कि विश्व रिकॉर्ड भी बना डाला.

दीप्ति जीवनज्योति ने T20 कटेगरी की 400 मीटर दौड़ में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने यह रेस 55.07 सेकंड के शानदार समय में पूरी की. दीप्ति ने अमेरिकी खिलाड़ी ब्रेना क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा है, जो उन्होंने पिछले साल पेरिस में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाया था.

ये भी पढ़े- किसान कर्ज माफी योजना 2024: कर्ज मुक्त होगा देश का किसान! जानिए पात्रता और आवेदन के बारे में पूरी जानकारी

ब्रेना क्लार्क का पिछला रिकॉर्ड 55.12 सेकंड का था. इस बार दीप्ति ने उन्हें कड़ी चुनौती दी और नया विश्व रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड अपने नाम कर लिया. इस रेस में तुर्की की आयसेल ओन्डर 55.19 सेकंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं जबकि इक्वाडोर की लिजानेशेला अंगुलो 56.68 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.

पहले ही बना चुकी थीं एशियाई रिकॉर्ड

गौरतलब है कि दीप्ति जीवनज्योति ने इससे पहले रविवार को हुई हीट में 56.18 सेकंड का समय निकालकर फाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने 56.18 सेकंड के साथ एशियाई रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. लेकिन अब वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर दीप्ति ने भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाल दिया है.

20 साल की उम्र में दीप्ति ने अपना पहला विश्व खिताब जीता है. उन्होंने साल 2022 में दौड़ना शुरू किया था.

ये भी पढ़े- भारत के मशहूर क्रिकेटर जिन्होंने रचाई बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी, विराट कोहली के अलावा ये 4 खिलाड़ी भी शामिल

भारत अब तक जीत चुका है चार पदक

आपको बता दें कि वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में भारत अब तक कुल चार पदक जीत चुका है. दीप्ति ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है. इससे पहले भारत के खाते में 1 रजत पदक और 2 कांस्य पदक आ चुके हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत कुल कितने पदक हासिल कर पाता है.

गौरतलब है कि वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 शुक्रवार, 17 मई से शुरू हुई थी. यह चैंपियनशिप शनिवार, 25 मई को खत्म हो जाएगी