Saturday, September 23, 2023
Homeमनोरंजनदयाबेन का 5 साल बाद हुआ ये हाल,एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर...

दयाबेन का 5 साल बाद हुआ ये हाल,एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दिखाया असली चेहरा,आप भी पहचान नहीं पाएंगे

दयाबेन का 5 साल बाद हुआ ये हाल,एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दिखाया असली चेहरा,आप भी पहचान नहीं पाएंगे, इंडियन टेलीविज़न के चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) ने दर्शको को खूब मनोरंजन किया औरउनके दिलो पर सालो तक राज किया। हलाकि कुछ समय से इस शो को लेकर काफी विवाद चल रहे है जिसके चलते इसके कई मुख्य किरदार इस शो को छोड़कर जा चुके है। इस शो की सबसे फेमस किरदार ‘दयाबेन’ यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) जो की इस सीरियल की जान कही जा सकती है वो भी इसको छोड़कर चली गई। साल 2017 में दिशा वकानी ने मैटरनिटी लीव लिया था और उसके बाद वह दोबारा शो पर नहीं लौटी.

टीवी की दुनिया से दूरी बनाने के बाद दिशा वकानी एक लंबे वक्त से लाइमलाइट से गायब हैं. हाल ही में, ‘TMKOC’ की ‘दयाबेन’ यानी दिशा वकानी करीब 5 साल बाद कैमरे पर दिखाई दीं, जिसे देख कर आप भी हैरान रह जायेंगे। हालांकि, जब से उन्होंने शो छोड़ा है, तब से फैंस उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। कई बार ऐसी खबरें आई हैं कि शो के मेकर्स दिशा से कॉन्टैक्ट कर रहे हैं। हालांकि, अब तक उनकी वापसी की कोई सटीक खबर सामने नहीं आई है। खैर, इन सबके बीच दिशा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिल्कुल पहचान में नहीं आ रही हैं। दयाबेन का नो मेकअप लुक देख हर कोई हैरान है।

यह भी पढ़े :एक्टर पवन कल्याण के बारे में ये क्या बोल बैठी उर्वशी रौतेला, यूजर्स उड़ा रहे एक्ट्रेस का जमकर मज़ाक

5 साल बाद ‘दयाबेन’ उर्फ दिशा वकानी का बदला रूप

image 1433

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दयाबेन’ का किरदार अदा कर सालों तक ऑडियंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी को शो छोड़े अब 5 साल से ज्यादा समय हो चुका है. लेकिन आज भी फैंस उन्हें और उनके किरदार को भूले नहीं हैं. साल 2017 में दिशा वकानी ने मैटरनिटी लीव लिया था और उसके बाद वह दोबारा शो पर नहीं लौटी. टीवी की दुनिया से दूरी बनाने के बाद ये एक्ट्रेस एक लंबे वक्त से लाइमलाइट से गायब हैं.

image 1434

एक्ट्रेस के फैंस सालों से उन्हें देखने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब आखिरकार उनका ये इंतजार खत्म हो गया है. अगर आप सोच रहे हैं कि क्या दिशा वकानी शो पर वापसी कर रही हैं? तो बता दें, नहीं ये एक्ट्रेस शो पर तो नहीं लौट रही हैं, लेकिन हाल ही में उनकी एक झलक देखने को मिली है.

यूट्यूब चैनल पर वीडियो किया शेयर

image 1436

दरअसल, हाल ही में एक कपल ने अपने यूट्यूब चैनल ‘रवींद्र उषा व्लॉग्स’ से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें हम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘दयाबेन’ की एक झलक देख सकते हैं। वीडियो में कपल को अपनी पसंदीदा अभिनेत्री से मिलने के उत्साह के बारे में बात करते देखा गया। इस दौरान, दिशा येलो कलर की शॉर्ट कुर्ती और ब्लू पैंट में बेहद सिंपल और खूबसूरत लग रही थीं। दरअसल, हाल ही में ‘दयाबेन’ उर्फ एक्ट्रेस दिशा वकानी ने अपने एक फैन से मुलाकात की थी. इस कपल ने एक्ट्रेस संग अपनी मुलाकात पर ब्लॉग बनाया है और इसे यूट्यूब पर शेयर भी किया है. यूट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस बिल्कुल ही अलग अंदाज में नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़े :इन बॉलीवुड सितारों ने खेती में भी आजमाया हाथ , धर्मेंद्र से लेकर जूही चावला Organic खेती से कर रहे कमाई

नो मेकअप लुक में देख फैंस चौंके

image 1435

शो पर सज-धज कर रहने वाली दयाबेन इस वीडियो में बिना मेकअप के नजर आ रही हैं. यहां तक कि एक्ट्रेस को पहली नजर में बिना मेकअप के पहचानना काफी मुश्किल है, कोई भी धोखा खा सकता है. ऐसे में दिशा कपल से वीडियो में उनका चेहरा एडिट करने के लिए कह रही हैं.

image 1437

जैसे ही वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ, फैंस ने दिशा वकानी पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया। व्लॉग पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “दिशा वकानी जी बेहद विनम्र और बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही ‘TMKOC’ में शामिल होंगी।” एक अन्य यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “बिना मेकअप पहचान में ही नहीं आ रही हैं।” यहां देखें कमेंट्स।

RELATED ARTICLES