Thursday, October 5, 2023
Homeमध्यप्रदेशDatia Gang Rape Case: 2 सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ के बाद रेप,...

Datia Gang Rape Case: 2 सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ के बाद रेप, 4 आरोपियों में से 1 BJP नेता का बेटा

MP Crime News: दतिया जिले के थाना उनाव क्षेत्र में सगी बहिनों के चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. घटना के दो दिन बाद उनाव पुलिस पुलिस ने वारदात में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सबसे बड़ी बात की इन आरोपियों में भाजपा उनाव मंडल अध्यक्ष भज्जू राय का बेटा धुव्र राय भी शामिल बताया जा रहा है. इसके अलावा तीन अन्य आरोपी ध्रुव राय, विक्की साहू, अरविंद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नरेंद्र मोदी की आदतों के बारे में और जानना चाहते हैं? इसे पढ़ें

पुलिस ने चौथे आरोपी रमन यादव को गिरफ्तार

इस घटना के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी रमन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले तीन लोगों को मामले में गिरफ्तार किया जा चुका था. दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने चौथे फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 10000 रुपये का इनाम घोषित किया था.

Datia Gang Rape Case: 2 सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ के बाद रेप, 4 आरोपियों में से 1 BJP नेता का बेटा

image 919

आरोपियों में भाजपा नेता का बेटा

मामले में पीड़ित परिजनों सहित उनाव कस्वा के व्यक्तियों ने थाने को घेरा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.आपको बता दें आज भी पीड़िता दहशत में है और अपनी घटना के बारे में जो बयां कर रही है. आरोपी रसूखदार थे. आरोपियों में एक आरोपी उन्नाव भारतीय जनता पार्टी का मंडल अध्यक्ष भज्जू राय बेटा धुर्व राय है. ग्रुप में आरोपियों की रंगदारी की कई शिकायतें पुलिस को मिल चुकी थी.

यह भी पढ़े:- Nexon और Brezza नहीं Hyundai की इस SUV ने बनाया लोगों को दीवाना! लक्जरी फीचर्स के साथ कीमत बस 10.87 लाख से शुरू

पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के अनुसार, मामले की शिकायत मिलने के बाद थाना उनाव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 342, 376, 354, 7/8, पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. दो आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद दो आरोपियों की तेजी से तलाश की जा रही थी.

Datia Gang Rape Case: 2 सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ के बाद रेप, 4 आरोपियों में से 1 BJP नेता का बेटा

image 920

यह भी पढ़े:- Nokia की हेकड़ी निकाल देगा Realme का तगड़ा स्मार्टफोन, लाजबवाब क्वालिटी फीचर्स और शानदार कैमरा से होगी Samsung और Motorola की हवा टाइट

आपस में सगी बहने हैं दोनों पीड़ित लड़कियां

बताया जा रहा है की दोनों पीड़ित लड़कियां आपस में सगी बहने हैं. उनके साथ हुई घटना के कारण उनमें से एक ने फांसी लगा ली थी. जिसे झांसी मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था. अभी उसकी हालत सही बताई जा रही है. परिजन और प्रशासन के लोग उसकी काउंसलिंग कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES