DAP Fertilizer Price: DAP Khad Rate: किसानों के लिए राहत की खबर, डीएपी खाद की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट, जाने नए भाव,आजकल किसान भाई खेती में अधिक उत्पादन लेने के लिए अधिक मात्रा में रासायनिक उर्वरको का प्रयोग करते है, अब तो केंद्र सरकार भी किसानो के लिए उचित मूल्य पर खाद प्रदान कर रही है, किसानो को फसल के उत्पादन में सबसे अधिक डीएपी और यूरिया खाद का अधिकतर प्रयोग किया जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए डीएपी खाद की कीमत की जानकरी लेकर आये है,बता दे की इन दिनों खाद के भाव में काफी गिरावट देखने को मिली है.आइए जानते ताज़ा भाव
सिंगल फास्फेट उर्वरक की कीमत
किसान भाइयों आपके जानकारी के लिए बता दें कि इफको ने डीएपी खाद के मूल्य की दर तय कर इस समस्याओं का समाधान किया है। बता दें कि नया कीमतों में IFFCO की ओर से कुछ बढ़ोतरी भी की गई है, आपको बता दें कि सरकार ने इस वर्ष सिंगल फास्फेट उर्वरक के कीमत में पिछले वर्ष की अपेक्षा 151 रुपये प्रति बोरी की बढ़ोतरी की है। किसान भाई आपको बता दें इस साल 50 किलो सिंगल फास्फेट उर्वरक खाद हेतु किसान भाइयों से 425 रुपये लिया गया है।
उर्वरक समन्वय समिति की बैठक में क्या लिया गया निर्णय
किसान भाइयों सूत्रों के मुताबिक बता दें कि कृषि उत्पादक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में डीएपी उर्वरक समन्वय समिति की बैठक हुई थी। जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि सिंगल सुपर फास्फेट की एक बोरी 274 रुपये की स्थान पर 425 रुपये किसान भाइयों को देना पड़ेगा। यानी कि अब ₹151 महंगे किसान भाई को देना पड़ेगा और इसी के आधार पर बात करें दानेदार खाद की तो 304 रुपये की स्थान पर 425 रुपये में मिलेगी। जो कि यदि अगर बात करें तो ₹161 ज्यादा लगेगा।
डीएपी कंपोस्ट की वर्तमान कीमत
हम आपको बता दे की किसान भाइयों इफको के अधिकारी के अनुसार बताया गया है कि इस वर्ष की शुरुआत में लोकतांत्रिक कार्रवाई के कारण IFFCO डीएपी उर्वरकों की मूल्य की सही जानकारी नहीं दी गई थी। जैसा कि किसान भाई आपलोग जानते हैं कि इससे पहले 1200 रुपये बोरी के हिसाब से दिए जाते थे। फिर इसके बाद बोरी के हिसाब से 1700 रुपये कर दिए गए थे और इसके बाद फिर से 1900 रुपये बोरी के हिसाब से कर दिए गए थे। इन्हीं सब कीमतों को ध्यान में रखते हुए डीएपी खाद की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार ने किसान भाइयों पर कोई बोझ नहीं डाला। इसके लिए उन्होंने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है और किसान भाइयों को मात्र 1200 रुपये में डीएपी खाद देने का फैसला प्रावधान किया है।
यह भी पढ़े: अधिक दूध देने के लिए फेमस है इन नस्लों की भैंस, रोजाना देती है 20 से 30 लीटर दूध, पालन कर हो जाओगे…
अब इस कीमत पर मिलता रहेगा DAP
उर्वरक के बेचने वाले सहकारी क्षेत्र की कंपनियों ने पिछले हफ्ते डाई अमोनिया फास्फेट या डीएपी उर्वरक की मूल्य में काफी वृद्धि की है। जैसा कि किसान भाइयों आप जानते हैं कि पिछले महीने तक डीएपी उर्वरक की की बोरी जो 1200 रुपये मिलती थी। उस अब घटा दिया है। इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री ने अब IFFCO डीएपी उर्वरकों पर सब्सिडी बढ़ा दी है। यानी कि किसान भाइयों इससे पता चलता है कि डीएपी उर्वरक की मूल्य में वृद्धि होने होने के बाद भी किसान भाइयों को अधिक पैसा नहीं देना होगा।
केंद्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत
सूत्रों के अनुसार आपको बता दे कि कैबिनेट के एक फैसले के बाद केंद्र सरकार ने IFFCO डीएपी उर्वरक पर मिलने वाली सब्सिडी में 140 फीसदी की बढ़ोतरी की है ! अब किसानों को 500 रुपये प्रति बोरी की जगह डीएपी पर 1200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इससे किसानों को डीएपी उर्वरक ( DAP Fertilizer ) की एक बोरी के लिए 2400 रुपये की जगह 1,200 रुपये देने होंगे। यूरिया के बाद, Di-अमोनियम फॉस्फेट देश में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला उर्वरक है ।