Homeकाम की बातकिसानो को खाद के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, जारी हुए DAP...

किसानो को खाद के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, जारी हुए DAP और यूरिया खाद के दाम, यहाँ देखे

किसानो को खाद के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, जारी हुए DAP और यूरिया खाद के दाम, यहाँ देखे, संसार में सबसे किल्लत भरी कार्यों में से एक है खेती किसानी करना, अगर आप भी एक किसान होंगे तो आपको भी पता होगा कि खेती करने के लिए कितने सारे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पिछले महीने डीएपी और यूरिया खाद की कीमतों को लेकर काफी बड़ी चर्चाओं का केंद्र था।

इन इलाको में खाद के लिए किसानो को होना पड़ता परेशान

इन नई कीमतों के सामने आने के बाद किसान खाद को लेकर काफी परेशान और प्रभावित नजर आ रहा है। अगर बात की जाए यहां उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके की जहां बिहार और नेपाल सीमा सटे हुए हैं। उस क्षेत्र में बिहार और नेपाल के नागरिकों को भी खेती किसानी करने के लिए डीएपी खाद और यूरिया खाद के लिए पूर्वांचल के हिस्सों में जाना पड़ता है।

यह भी पढ़े:- सरकार दे रही किसानो को तारबंदी और सीमेंट के पोल के लिए 55 हजार रूपये, जल्दी उठाये इस Scheme का फायदा, जानिए डिटेल में

किसानो को खाद के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, जारी हुए DAP और यूरिया खाद के दाम, यहाँ देखे

जारी हुआ DAP का नया भाव

DAP के नए दाम की यदि बात की जाये तो वर्तमान में डीएपी और यूरिया खाद की फिलहाल बाजारों में कीमत खाद उर्वरक में डीएपी की वर्तमान कीमत ₹1200 प्रति 50 किलोग्राम बैग के भाव से बिक रहे हैं। वही इस की नई कीमत देखी जाए तो फिलहाल इसमें ₹150 प्रति 50 किलोग्राम बैग की बढ़ोतरी की गई है। कुल मिलाकर नई कीमतें देखी जाए तो ₹1350 प्रति बैग हो गई है।

यह भी पढ़े:- 5 रूपये का ये ट्रेक्टर वाला अनोखा नोट बना देगा मालामाल, बस सही तरीके से करना होगा ये काम

ये रहे Urea खाद के ताजे रेट

  • अगर किसान यूरिया की 45 किलोग्राम की एक बोरी सरकारी सब्सिडी के साथ 266.50 रुपए देने होंगे।
  • वही डीएपी 50 किलोग्राम की एक बोरी सब्सिडी के साथ किसानों को ₹350 में मुहैया कराई जाएगी।
RELATED ARTICLES