News Desk India: धासु फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ मार्केट में मचाया बवाल, Hero और Honda की बाइक को छोड़ा पीछे जाने कीमत सड़कों पर तेजी दोड़ती बाइक को देख हर किसी की इच्छा होती है कि उनके पास भी जबरदस्त दोड़ने वाली Sports Bike हो इन दिनों मार्केट में बाइक सेगमेंट में शानदार बाइक मौजूद है जिन्हें उनके लुक, माइलेज और फीचर्स के चलते पसंद किया जाता है। वैसे भी आज के समय में लोग पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को देखकर ऐसी बाइक लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जो किफायती कीमत की होने के साथ ज्यादा माइलेज देने का दावा करती हो। आप भी ऐसी ही बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक जबरदस्त बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देश की बेस्ट माइलेज बाइक है। इतना ही नही अपने शानदार माइलेज के चलते यह बाइक एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज कर चुकी है।
हम जिस बाइक की बात कर रहे है वह TVS Sponबाइक है। भारतीय बाजार में टीवीएस (TVS) अपनी खासियतों के चलते हर किसी की पहली पसंद बनी हुई है। यह कंपनी की सबसे कम कीमत वाली बाइक है 1 लीटर पेट्रोल में 100kmpl से ज्यादा माइलेज ऑफर करती है। चलिए इस बाइक के कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
इस बाइक का माइलेज है लाजवाब 100 रुपये देगी 110KM चलेगी
इस बाइक के माइलेज की बात करें तो TVS बाइक सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है और अपने खास माइलेज के चलते ही TVS बाइक का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। यह बाइक 110kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है। इस बाइक की कीमत 61,577 रुपये है।

यह भी पढ़े- Maruti Suzuki Wagon R का न्यू 7 सीटर वैरिएंट जबरदस्त लुक के साथ हुआ लांच, धासु फीचर्स लूट रहे दिल
धासु फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ मार्केट में मचाया बवाल, Hero और Honda की बाइक को छोड़ा पीछे जाने कीमत
TVS Sport बाइक का है दमदार इंजन

कंपनी ने इस बाइक में 109.7cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्शन एयर कूल्ड स्पार्क इंग्रिशन BS-VI इंजन लगाया है। यह इंजन [email protected] मैक्सिमम पावर और [email protected] 4500rpm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह बाइक 90 km/h की टॉप स्पीड से चल सकती है। इस बाइक की लंबाई 1950mm चौड़ाई 705mm और ऊंचाई 1080 mm है. इस बाइक का व्हीलबेस 1236 है। देखा जाए तो जो लोग माइलेज बाइक तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह बाइक जबरदस्त रहेगी।