Wednesday, October 4, 2023
Homeऑटोमोबाइलदमदार इंजन और लग्जरी फीचर्स के साथ Kia Seltos Facelift देगी दस्तक,...

दमदार इंजन और लग्जरी फीचर्स के साथ Kia Seltos Facelift देगी दस्तक, शानदार माइलेज से करेगी Creta की बोलती बंद

दमदार इंजन और लग्जरी फीचर्स के साथ Kia Seltos Facelift देगी दस्तक, शानदार माइलेज से करेगी Creta की बोलती बंद, कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में दो गाड़ियों के बीच तगड़ा मुकाबला रहता है, इनमें एक हुंडई क्रेटा है और दूसरी किआ सेल्टोस है. आमतौर पर बिक्री के मामले में क्रेटा आगे रहती है और सेल्टोस इसके ठीक पीछे रहती है. यानी, कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा की बिक्री सबसे ज्यादा होती है और फिर दूसरे नंबर पर सेल्टोस रहती है।

अब दोनों ही कारों का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया जाना है लेकिन इनमें सेल्टोस का फेसलिफ्ट मॉडल पहले लॉन्च हो सकता है, जिससे उसे बिक्री में फायदा मिलेगा क्योंकि यह कई ऐसे फीचर्स पेश कर सकती है, जो मौजूदा हुंडई क्रेटा में नहीं मिलते हैं।

जानिए Kia Seltos Facelift की लॉन्चिंग और डिजाइन के बारे में

2023 kia seltos facelift with pre facelift version 1

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट इसी साल जुलाई में लॉन्च की जा सकती है जबकि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का लॉन्च अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है. बता दें कि किआ सेल्टोस का फेसलिफ्ट मॉडल पहले से ही अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बाजारों में बिक्री के लिए उपल्बध है. इसी को भारत के हिसाब से कुछ बदलाव करके यहां लाया जा सकता है. नई किआ सेल्टोस में ग्लोबल-स्पेक मॉडल के डिजाइन की झलक दिखेगी. इसमें एलईडी हेडलैम्प्स के साथ टाइगर नोज फ्रंट ग्रिल, सिग्नेचर लाइटिंग, डीआरएल के साथ इंटीग्रेटेड वर्टिकली शेप्ड फॉग लैंप्स और रिवाइज्ड फ्रंट बंपर मिलेगा. रियर प्रोफाइल को नए स्टाइल वाले बम्पर और रिवाइज्ड एलईडी टेल-लैंप मिलेंगे।

maxresdefault 2023 06 09T160236.514 1

यह भी पढ़े:- Micro सेंसिंग फीचर्स के साथ Maruti Ertiga Facelift, डैशिंग लुक और लग्जरी फीचर्स से Innova को जापान भेजने की फुल तैयारी

Kia Seltos Facelift का नया दमदार इंजन

किआ सेल्टोस में नया 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 158 बीएचपी मैक्स पावर और 260 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करेगा. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के अन्य पावरट्रेन ऑप्शन में 1.5-लीटर एनए पेट्रोल (115 बीएचपी) और 1.5-लीटर डीजल (115 बीएचपी) होंगे।

maxresdefault 2023 06 09T160201.661 768x432 1

यह भी पढ़े:- Maruti की नयी 7 सीटर कार जल्द दिखेगी ऑटो सेक्टर में, Ertiga-Innova की बजाएगी तरीके से बैंड

Kia Seltos Facelift में मिलेंगे ये लग्जरी फीचर्स

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले वाला 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स होंगे. इसमें ADAS भी ऑफर किया जा सकता है, जो बड़ा अपडेट होगा. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के सेफ्टी सूट में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन-एवॉयडेंस सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन-एवॉयडेंस असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे कई फीचर्स होंगे।

RELATED ARTICLES