दालचीनी है बालो की कई समस्याओ का एक समाधान, झड़ते और रूखे बालों में डालें नई जान, जानिए इसके चमत्कारिक लाभ, हमारे घरो की रसोई में साधारण सी दिखने वाली दालचीनी (cinnamon) वैसे तो खाने का स्वाद दोगुना करने के काम आती है। लेकिन शयद बहुत काम लोग जानते है की ये एक औषधि भी है जो कई तरह के फायदे देती है।सदियों से दालचीनी का इस्तेमाल हम सभी अपनी किचन में करते आ रहे हैं। यह एक ऐसा मसाला है, जिसकी बेमिसाल सुंगध है और इसलिए यह आपके खाने को एक अलग स्वाद प्रदान करती है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ किचन तक ही सीमित नहीं है। अगर आप अपने बालों की नेचुरली केयर करना चाहती हैं तो ऐसे में भी दालचीनी आपके बेहद काम आ सकती है।
आजकल छोटे से लेकर बड़ो तक को बालो की ढेरो समस्याएं हो रही है। आजकल के खानपान और वातावरण के कारण बाल जल्दी ख़राब हो रहे है। लोग जिसके लिए तरह तरह के महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है। लेकिन आपको बता दे की दालचीनी हमारे बालों की कई समस्याओ का समाधान आसानी से कर सकती है। दरअसल, दालचीनी में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी- इन्फ्लमेटरी प्रॉपर्टीज होती है, जो बालों की नेचुरल तरीके से केयर करती हैं। चाहे आपको डैंड्रफ की समस्या हो या फिर बालों के झड़ने की, दालचीनी यकीनन काफी अच्छा प्रभाव छोड़ती है। जरूरी नहीं है कि आप बाजार में मिलने वाले महंगे हेयर प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। दालचीनी नेचुरल तरीके से आपके बालों की केयर कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको दालचीनी से मिलने वाले कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में बता रहे हैं-benefits of cinnamon for hair
यह भी पढ़े :बारिश में बाल हो गए रूखे , घर में रखी इस साधारण सी चीज से आ जाएगी शाइन , जानिए कैसे
हेयर ग्रोथ में मिलती है मदद
दालचीनी के इस्तेमाल का एक मुख्य लाभ यह है कि इससे आपको हेयर ग्रोथ में मदद मिल सकती है। दरअसल, दालचीनी में कुछ ऐसे कंपाउंड होते हैं, जिसे स्कैल्प पर लगाने से ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होता है। जब स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है तो इससे हेयर फॉलिकल्स तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व मिलते हैं। इस तरह, दालचीनी बालों को तेजी से बढ़ने में काफी मददगार होती है।
स्कैल्प इंफेक्शन को करे दूर
बालों की अधिकतर समस्याओं की एक मुख्य वजह स्कैल्प इंफेक्शन भी हो सकता है। दरअसल, दालचीनी में एंटी-माइक्रोबायल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जिसके कारण यह स्कैल्प इंफेक्शन जैसे बैक्टीरिया व फंगस को दूर करने में मददगार है। जब आपकी स्कैल्प पर इंफेक्शन नहीं होग तो आपको रूसी सहित अन्य कई हेयर प्रॉब्लम्स को दूर करने में मदद मिलेगी।
होते हैं हेयर लाइटनिंग गुण
ऐसा माना जाता है कि दालचीनी में हेयर लाइटनिंग गुण होते हैं और इसलिए अगर आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से लाइटन करना चाहती हैं तो ऐसे में दालचीनी का इस्तेमाल करें। दालचीनी के इस्तेमाल से आपके बाल हार्श केमिकल्स से काफी हद तक बच जाते हैं। आप दालचीनी के साथ शहद को मिक्स करके एक नेचुरल हेयर हाइलाइटर बना सकती हैं और अपने बालों को पैम्पर कर सकती हैं।
हेयर फॉल होता है कम
अगर आप लगातार बालों के टूटने की समस्या से परेशान है तो ऐसे में दालचीनी को अपने हेयर केयर रूटीन में अवश्य शामिल करना चाहिए। दरअसल, दालचीनी के इस्तेमाल से हेयर फॉलिकल्स मजबूत होते हैं, जिससे बालों का टूटना काफी कम होता है। साथ ही साथ, आपकी हेयर हेल्थ में भी काफी सुधार होता है।
यह भी पढ़े :इस जादुई फल को खाने से नहीं आएगा बुढ़ापा , 5 रूपए का ये फल है सेहत के लिए संजीवनी
स्कैल्प को करे एक्सफोलिएट
यूं तो हम सभी बालों की क्लीनिंग के लिए शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे स्कैल्प की डीप क्लीनिंग नहीं हो पाती है। ऐसे में उसे एक्सफोलिएट करना जरूरी होता है। इसमें भी दालचीनी काफी काम आ सकती है। यह आपकी स्किन को जेंटल एक्सफोलिएट करने में मदद करती है, जिससे स्कैल्प बेहतर तरीके से साफ होती है और इससे ओवर ऑल हेल्थ बेहतर होती है।
दालचीनी यकीनन बालों के लिए लाभकारी है। लेकिन दालचीनी के कारण कुछ लोगों को स्कैल्प में जलन या एलर्जी हो सकती है। इसलिए पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। साथ ही, किसी विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।