शराब छुड़ाने, बीपी एवं कैंसर के मरीजों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं ये पेड़, जानिए पूरी जानकारी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

शराब छुड़ाने, बीपी एवं कैंसर के मरीजों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं ये पेड़, जानिए पूरी जानकारी, छत्तीसगढ़ के जंगलों में पाया जाने वाला दहिमन का पेड़ किसी संजीवनी से कम नहीं है. सुनने में इस दुर्लभ पेड़ की खूबियों को काल्पनिक लग सकता है, लेकिन ये सच है. माना जाता है कि दहिमन का फल कैंसर, ब्लड प्रेशर, पीलिया और मानसिक रोग से पीड़ित लोगों के लिए संजीवनी की तरह काम करता है. साथ ही ये 2 मिनट में शराब का नशा भी उतार देता है.

यह भी पढ़े : – खाद पर सब्सिडी पाकर खेती को बनाएं लाभ का धंधा, जानिए कैसे

इस पेड़ की पत्तियों की एक खासियत ये है कि इन पर कुछ लिख दिया जाए तो लिखे हुए अक्षर उभर आते हैं. ऐसा कहा जाता है कि प्राचीन समय में जासूस इन पत्तियों पर लिखकर संदेशों का आदान प्रदान करते थे.

यह भी पढ़े : – iphone की तरह हूबहू लुक में आया Realme C53 स्मार्टफोन, देखे तगड़ा कैमरा सेटअप और बैटरी पावर

आयुर्वेद की दृष्टि में दहिमन का महत्व

आयुर्वेद डॉक्टर पंडित नागेंद्र नारायण शर्मा बताते हैं कि दहिमन हमारे क्षेत्र में पाया जाने वाला बहुत ही लाभदायक और चमत्कारी पेड़ है. लोग इसकी लकड़ी को अपने गले में धारण करते हैं. इसके इस्तेमाल के विभिन्न तरीके आयुर्वेद में बताए गए हैं.

उनके अनुसार, दहिमन का फल ब्लड प्रेशर, पीलिया और मानसिक रोग से पीड़ित लोगों के लिए संजीवनी की तरह काम करता है. ऐसा माना जाता है कि शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति को अगर इस फल का रस पिला दिया जाए तो 2 मिनट में ही नशा उतर जाता है.

डॉक्टर शर्मा कहते हैं कि ये दुर्भाग्य की बात है कि ये पेड़ विलुप्त होने के कगार पर है. ऐसे जादुई पेड़-पौधे और औषधियां बहुत कम बची हैं. दहिमन में कई ऐसे जैव सक्रिय यौगिक पाए जाते हैं, जो कई असाध्य बीमारियों का इलाज करते हैं. यही कारण है कि इसका अत्यधिक दोहन हुआ. लोगों ने इसका खूब इस्तेमाल किया, लेकिन इसके संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके चलते ये लुप्तप्रायः की श्रेणी में आ गया है.