ग्राहकों की चहिति कार Hyundai Creta अब नए अंदाज में, दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी सबसे पॉपुलर कार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को अपडेट कर दिया है. इंजन में जल्द लागू होने वाले RDE नॉर्म्स के मुताबिक बदलाव किया गया है. इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स को भी अपग्रेड किया गया है. खास बात है कि अब इस कार में 6 एयरबैग्स का फीचर स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा।
हालांकि इन बदलावों की वजह से अब इस गाड़ी की कीमत भी बढ़ गई है. कंपनी ने कीमत को ₹45000 बढ़ा दिया है. यानी अब हुंडई क्रेटा के बेस मॉडल की कीमत 10.84 लाख रुपए होगी, जबकि टॉप मॉडल 19.13 लाख रुपए का मिलने वाला है।
यह भी पढ़े:- Mahindra का नया मॉडल XUV300 लॉन्च हुआ अपडेटेड इंजन के साथ, कार के दामों में भी आये बदलाव, जानिए
इस दमदार इंजन के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
इसके इंजन की परफॉर्मेंस या आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कंपनी ने Creta के पेट्रोल इंजन को अब E20 फ्यूल पर चलने लायक बनाया है. यानी अब इसे 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित फ्यूल पर चलाया जा सकेगा. सरकार अप्रैल 2023 से चरणबद्ध तरीके से E20 ईंधन को रोल आउट करना शुरू कर देगी. इंजन अब आरडीई के अनुरूप भी हैं. जिसका मतलब है कि इनका रियल वर्ल्ड एमिशन (RDE) टेस्ट किया जा सकता है. अब इंजनों में स्टैंडर्ड तौर पर इंजन स्टार्ट स्टॉप फीचर भी मिलेगा।
इन बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ उत्तरी मार्केट की शोभा बढ़ाने
2023 मॉडल में हुंडई ने कई सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड बनाया है. क्रेटा को अब बेस E ट्रिम से सीधे 6 एयरबैग मिलते हैं. साथ ही ESC, VSM, हिल असिस्ट, रियर डिस्क ब्रेक, सीटबेल्ट हाइट एडजस्टमेंट और ISOFIX माउंट भी मिलते हैं. अब तक, 6 एयरबैग केवल टॉप-स्पेक SX (O) ट्रिम पर पेश किए गए थे. क्रेटा में अब मानक रूप में 60:40 रियर सीट स्प्लिट/फोल्ड फीचर भी मिलता है।