Saturday, September 23, 2023
Homeहेयर केयरकरी पत्ता में है गुणों की भरमार , बालों के लिए है...

करी पत्ता में है गुणों की भरमार , बालों के लिए है वरदान , ऐसे करे इस्तेमाल

करी पत्ता में है गुणों की भरमार , बालों के लिए है वरदान , ऐसे करे इस्तेमाल, भारत में प्रचीन समय से आयुर्वेद का उपयोग किया जाता है , हर समस्या के लिए जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है। कई बार ये जड़ी बुटिया हमारे घर पर होती है लेकिन हमें इनसे मिलने वाले लाभ का पता नहीं होता। इनमे से एक है करी पत्ता जिसे बहुत से लोग मीठा नीम भी कहते है। आमतौर पर यह हर घर में खाने में इस्तेमाल होता है इसलिए बहुत से लोग इसे घर पर ही उगा लेते है। लेकिन करी पत्ता ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ता है बल्कि इसके अंदर पोषक तत्वों का भंडार है। करी पत्‍ता में कई ऐसे पोषक तत्‍व होते हैं जो बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं. इसमें विटामिन सी, एंटीऑक्‍सीडेंट, विटामिन बी, प्रोटीन आदि पर्याप्‍त मात्रा में पाया जाता है जो आसानी से बालों के सेल्‍युलर रीजेनरेशन में मदद कर स्‍कैल्‍प के ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है जिससे इसे हेल्‍दी रखने में मदद मिलती है.

साउथ इंडियन खाने में सबसे ज्यादा करी पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है। करी पत्ता सेहत से लेकर बालों तक के लिए फायदेमंद होता है।इससे बालों का संपूर्ण विकास होता है और ये हेयर ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद भी होता है. तो आइए जानते हैं कि बालों को हेल्‍दी रखने और ग्रोथ बढ़ाने के लिए इसका आप किस तरह इस्‍तेमाल कर सकते हैं. आजकल बाल जल्दी टूटने लगते हैं। यही नहीं, बालों की सही तरीके से देखभाल न करने के कारण बालों की चमक तक खो जाती है। बालों की बेहतर ग्रोथ के लिए जरूरी है कि इन्‍हें पर्याप्‍त पोषण मिले.आप बालों से संबंधित कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानत हैं किन समस्याओं और कैसे करें बालों में करी पत्ते का उपयोग।

यह भी पढ़े :सावन व्रत में बनाएं राजगीर के ये डिशेज , यह फलाहार डिशेज है टेस्टी भी और हेल्दी भी

सफेद बालों के लिए

Add a heading 24

सफेद बाल, इस समस्या का शिकार अब छोटी उम्र के बच्चे भी हो रहे हैं। अगर आप बालों में करी पत्ते का इस्तेमारल करेंगी, तो इससे बाल कुछ हद तक काले हो सकते हैं।

क्या करें?

एक छोटे बर्तन में आधा छोटा कप नारियल के तेल में मुठ्ठी भर करी पत्ता डालें।
अब इसे गैस पर कुछ देर पकने के लिए छोड़ दें।
करीब 5 मिनट बाद गैस बंद कर दें।
इस तेल का उपयोग करने से बाल काले हो सकते हैं।

झड़ते बालों के लिए

2023 1image 16 16 130360748maincururyleavesforhair ll

मौसम कोई भी बालों के झड़ने की समस्या से ज्यादातर महिलाएं जूझती हैं। मानसून के मौसम में यह परेशानी बढ़ जाती है, क्योंकि इस दौरान मौसम में नमी रहती है। झड़ते बालों से छुटकारा पाने के लिए शैंपू के बजाय आपको करी पत्ते का इस्तेमाल करना चाहिए। करी पत्ती में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो बालों को झड़ने से रोकते हैं।

क्या करें?

झड़ते बालों के लिए 2 चम्मच कैस्टर ऑयल में 4-5 पत्ते करी पत्ते के डालें।
अब इसे गर्म कर लें।
जब यह तेल ठंडा हो तब इस तेल से बालों को मसाज दें।
तेल को बालों में करीब 1 घंटे तक लगा रहने दें, ताकि यह अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाए।
आखिर में नॉन सल्फेट शैंपू से हेयर वॉश कर लें।

स्कैल्प रहेगा हेल्दी

curry pata

स्कैल्प को हेल्दी रखना बेहद जरूरी होता है। गंदे स्कैल्प के कारण न केवल इंफेक्शन और खुजली होने लगती है बल्कि बालों की ग्रोथ पर भी इसका असर पड़ता है। इसके लिए आप बालों में करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकती हैं।

क्या करें?

सबसे पहले मुट्ठी भर करी पत्ते को अच्छे से धो लें।
अब इन्हें मिक्सी में पीस लें।
करी पत्ते के पेस्ट में दो चम्मच दही मिलाएं।
इस हेयर मास्क को स्कैल्प पर लगाएं।
जब मास्क सूख जाए, तब हेयर वॉश कर लें।
हफ्ते में 2-3 बार इस मास्क का उपयोग करने से स्कैल्प में खुजली नहीं होगी।

यह भी पढ़े :सावन में आपके सूट पर लाएंगे हरियाली ये हरे रंग के खूबसूरत दुपट्टे ,देखे डिजाइंस और कैसे करे स्टाईल

अन्य फायदे

curry leaves for hair Large

बालों में करी पत्ते के इस्तेमाल से चमक आती है। इसके लिए आपको करी पत्ते के पेस्ट में दही और अंडे को मिक्स करके बालों में लगाना होगा।
अगर आपके बाल बढ़ नहीं रहे हैं, तो आपको करी पत्ते का उपयोग करने से फायदा होगा। करी पत्ते, आंवला का गूदा और हरी मेथी को पीसकर, इसे बालों में लगा लें।
बालों को डीप कंडीशन करने के लिए करी पत्ता काम आएगा। इसके लिए आपको मेहंदी के पेस्ट में करी पत्ते के पेस्ट, अंडा और थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाना होगा। इस पेस्ट को बालों में लगाएं और करीब आधे घंटे बाद हेयर वॉश कर लें।

RELATED ARTICLES