CUET Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2022) अब अपने अंतिम दौर में है। 30 अगस्त 2022 परीक्षा का अंतिम दिन होगा। परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिनों बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट सितंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में जारी हो सकता है. परीक्षा के समापन और परिणाम आने से पहले आइए आपको बताते हैं इस साल चर्चा में रहने वाली इस परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी…
सीयूईटी परीक्षा क्या है (What is CUET Exam):
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट एक अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। यह राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य और डीम्ड विश्वविद्यालयों में यूजी, पीजी, डिप्लोमा और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।
जानिए परीक्षा के बारे में (Know about the exam):
CUET – कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
NTA – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, यह एजेंसी CUET परीक्षा आयोजित करती है।
परीक्षा मोड- सीबीटी यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट
आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in
कितने विश्वविद्यालयों को मिलेगा प्रवेश- 90
परीक्षा कितने चरणों में आयोजित की गई – 6
परीक्षा कितने केंद्रों पर हुई – 489
कितने शहरों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए – 268 शहर, भारत में 259 शहर और भारत के बाहर 9 शहर
कितने प्रत्याशी हैं शामिल- करीब 14 लाख 90 हजार
कितनी भाषाओं में परीक्षा – 13 भाषाएं
CUET 2022 पूरा शेड्यूल (CUET 2022 Complete Schedule):
ऑनलाइन आवेदन – 6 अप्रैल से 31 मई, 2022
प्रथम चरण की परीक्षा- 15, 16, 18, 20 जुलाई, 2022
द्वितीय चरण की परीक्षा – 4 से 6 अगस्त, 2022
चरण III परीक्षा- 7, 8, 10 अगस्त, 2022
चौथे चरण की परीक्षा – 17 से 20 अगस्त, 2022
पांचवें चरण की परीक्षा – 21 अगस्त से 23 अगस्त, 2022
छठे चरण की परीक्षा – 24 अगस्त से 30 अगस्त, 2022
किस चरण में, कितने उम्मीदवारों ने परीक्षा दी?
पहला चरण- लगभग 2.49 लाख
द्वितीय चरण – लगभग 1.91 लाख
चरण III – लगभग 1.91 लाख
चौथा चरण- लगभग 3.72 लाख
पांचवां चरण- करीब 2.01 लाख
छठा चरण- लगभग 2.86 लाख