Compact SUV Sales In June 2023: Creta पर कहर बनकर टूटी 10.7 लाख की यह धाकड़ SUV, ताबड़तोड़ बिक्री ने सबको किया हैरान. देश के कार बाजार में इन दिनों कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का बोल-बाला है. बाजार में आपको इस सेगमेंट में कई बेहतरीन और आकर्षक मॉडल मौजूद है. अब आने वाले कुछ महीनो में होंडा कमपनी भी अपनी एलिवेट को लॉन्च करने जा रही है. फिलहाल मार्केट में क्रेटा सेगमेंट लीडर बनी हुई है. लेकिन, अब इसको Maruti Grand Vitara से जबरदस्त टक्कर मिल रही है, कंपनी ने इसे 10.7 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लांच किया है. पिछले महीने Maruti Grand Vitara ने 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं. जो क्रेटा के बाद दूसरी बेस्ट सेलिंग SUV है. आइये जानते है, पिछले महीने किस SUV के सबसे ज्यादा मॉडल बीके है,इसके बारे में डिटेल
जून 2023 में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Hyundai Creta

दोस्तों अगर हम कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पिछले महीने सबसे अधिक बिकने वाली SUV की बात करे तो Hyundai Creta जून 2023 में 14,447 यूनिट्स की बिक्री कर पहले नंबर पर रही, वही पिछले साल की बात करे तो जून 2022 में इसकी 13,790 यूनिट्स बिकी थीं, जिसकी तुलना में क्रेटा ने सालाना आधार पर 4.76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. जो क्रेटा के लिए एक जबरदस्त ग्रोथ है।
यह भी पढ़े: 146km की रेंज के साथ केवल 3000 में घर लाये Ather का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कैसे?
10,486 यूनिट्स की बिक्री कर Maruti Grand Vitara बनी दूसरी बेस्ट सेलिंग SUV

दोस्तों इस बार कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट कार में क्रेटा के बाद यह दूसरे नंबर पर रही, Maruti Grand Vitara पिछले महीने 10,486 यूनिट्स बिकी हैं. यह क्रेटा की मुसीबत बढ़ाने आ रहा है। यह करीब 28KMPL का माइलेज देने में सक्षम है।
Creta पर कहर बनकर टूटी 10.7 लाख की यह धाकड़ SUV, ताबड़तोड़ बिक्री ने सबको किया हैरान
Kia Seltos की बिक्री में आई जबरदस्त गिरावट

कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Kia Seltos जून 2023 में इसकी बिक्री 57.34 प्रतिशत गिरकर 3,578 यूनिट्स रह गई. Kia Seltosइसकी बिक्री में गिरावट आई है.