Creta और Seltos पर गाज बनकर गिरेगी Honda Elevate , एक लीटर पेट्रोल में दौड़ेगी 17km , धांसू सेफ्टी फीचर्स , जापानी कर निर्माता कंपनी होंडा Honda ने अपनी अपकमिंग कार एलिवेट (Honda Elevate) को भारतीय बाजार में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। होंडा ने 25 जुलाई को एक एलिवेट के माइलेज का खुलासा भी कर दिया है। कंपनी की पहली मिड साइज SUV का मैनुअल गियरबॉक्स के साथ सर्टिफाइड 15.31kmpl बताया गया है, जबकि CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह एक लीटर पेट्रोल में 16.92 किलोमीटर चलेगी।
आपको बता दे की होंडा अपनी पहली मिडसाइज एसयूवी Hyundai Elevate को जलधि लांच करने वाला है। जुलाई से इसकी बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दी और लॉन्च त्योहारी सीजन के दौरान होगा. Honda Elevate का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara के साथ होगा। इससे पहले कंपनी ने 4 जुलाई को एलिवेट के वैरिएंट वाइज इंजन ऑप्शन और कलर ऑप्शन अनवील किए थे। कार 4 वैरिएंट्स (SV, V, VX और ZX) और 10 कलर ऑप्शन के साथ आएगी।
यह भी पढ़े :Pulsar और Apache को मैदान से खदेड़ देगी ये बाइक , Honda दीवाली पर फोड़ेगा बम , ये होगी खासियत
Honda Elevate इलेक्ट्रिक वर्जन

नई होंडा एलिवेट में होंडा सिटी वाला ही प्लेटफॉर्म दिया गया है. होंडा का कहना है कि कंपनी अगले 3 सालों में बैटरी से चलने वाली एलीवेट लाएगी. वर्तमान में, Honda भारतीय बाजार में केवल सेडान बेचती है.
Honda Elevate का डायमेंशन

स्टाइल के मामले में एलिवेट HR-V, ZR-V और CR-V जैसे विदेशों में बिकने वाली नई होंडा SUV के समान दिखती है। एलिवेट 4,312mm लंबी, 1,650mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2,650mm का है। इसका बूट स्पेस 458 लीटर का है। एलिवेट में 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है जो क्रेटा से ज्यादा है। क्रेटा का ग्राउंड क्लीयरेंस 190mm का है।
Honda Elevate का डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो एलिवेट में पतले, LED हेडलाइट्स और दो गोल फॉग लैंप्स के नीचे एक बड़ा ग्रिल है। साइड्स की बात करें तो होंडा की नई मिडसाइज एसयूवी में हल्के फ्लेयर्ड व्हील आर्च हैं जो इसे चंकी एसयूवी लुक देते हैं। विंडो लाइन थिक सी-पिलर की ओर ऊपर की ओर टेपर होती है और एलिवेट में 16 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। पीछे की तरफ, एलेवेट में थोड़ी रेकड रियर विंडो और रैपअराउंड टेल-लाइट्स हैं। इसमें नंबर प्लेट हाउसिंग के लिए टेल-गेट पर बड़ा इंडेंटेशन भी मिलता है।
एलिवेट में डैशबोर्ड के बीच में फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन है। होरिजेंटल स्क्रीन 10.25 इंच की है जो क्रेटा जैसी है। फीचर्स की बात करें तो एलीवेट में सिंगल-पैन सनरूफ मिलता है। होंडा का अपना सेंसिंग ADAS सुइट भी एलिवेट में मिलेगा। इसमें कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमैटिक हाई बीम असिस्ट जैसे फ़ीचर होंगे। वर्तमान में ADAS वाली एकमात्र मिड साइज SUV MG Astor है।
Honda Elevate के सेफ्टी फीचर्स

होंडा एलिवेट SUV लेन कीपिंग असिस्ट, लेन वॉच, रियर सीट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, होंडा सेंस और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल के साथ आती है। एसयूवी की बॉडी हाई टेंसाइल स्टील से बनी है ताकि दुर्घटना के दौरान कम से कम नुकसान हो।
Honda Elevate प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन

होंडा एलिवेट को जापानी फर्म के ग्लोबल स्मॉल कार प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। होंडा सिटी सेडान भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनी है। इसमें 1.5-लीटर का 4 सिलेंडर DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121hp की पावर और 145Nm का टार्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। यह इंजन होंडा की सेडान कार सिटी में भी इस्तेमाल किया गया है। होंडा एलिवेट को अगले तीन वर्षों में इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च करेगी।