Saturday, September 23, 2023
Homeऑटोमोबाइलक्रेटा और नेक्सॉन को पछाड़ कर ये कार बनी नंबर 1, ग्राहकों...

क्रेटा और नेक्सॉन को पछाड़ कर ये कार बनी नंबर 1, ग्राहकों का जीता दिल ,6 लाख से भी सस्ती

क्रेटा और नेक्सॉन को पछाड़ कर ये कार बनी नंबर 1 , ग्राहकों का जीता दिल , 6 लाख से भी सस्ती, भारत में जून 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति नेक्सा बलेनो, हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मारुति डिजायर, किया सेल्टॉस, मारुति सुजुकी ऑल्टो और टाटा नेक्सॉन जैसी कार और एसयूवी कारों का बोलबाला रहा लेकिन इन सबको रेस में पछाड़ते हुए जो सबसे आगे निकल गई वो है मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Wagonr ) . यह कार भारतीय ग्राहकों को बेहद पसंद आइ है और टॉप सेलिंग कार बन गई है।

मारुति सुजुकी वैगनआर ने बीते जून माह में बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम किया है। मारुति सुजुकी वैगनआर ने भारतीय बाजार में जबरदस्त वापसी करते हुए देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली नंबर 1 कार बन चुकी है। 6 लाख से सस्ती इस कार का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है , शोरूम के सामने लोगो की भारी भीड़ लग रही है। इससे पहले स्विफ्ट और बलेनो जैसी हैचबैक का जलवा देखने को मिलता था। आइए, आपको टॉप सेलिंग कार वैगनआर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़े :ये वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन है पूरा पावरहाउस , 10600mAh की विशाल बैटरी , कीमत 12 हजार से भी कम

जून 2023 की नंबर 1 कार

front left side 47

एक समय ऐसा था, जब हर महीने Maruti Suzuki WagonR टॉप सेलिंग कार रहती थी, लेकिन बाद में बलेनो ने इस खिताब पर कब्जा कर लिया था। लंबे समय बाद वैगनआर ने बीते जून में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम किया।

धड़ल्ले से बिक रहा यह मॉडल

maruti wagonr petrol cng price mileage 100206071

मारुति सुजुकी की फैमिली हैचबैक वैगनआर (WagonR) को पिछले महीने, यानी जून 2023 में 17,481 ग्राहकों ने खरीदा, जो पिछले साल के जून महीने के मुकाबले 9 फीसदी कम है। बता दें कि जून 2022 में मारुति सुजुकी वैगनआर को 19,190 ग्राहकों ने खरीदा था।

सुजुकी वैगनआर का इंजन

mwr 7 202202779495

मारुति सुजुकी वैगनआर भारतीय बाजार में दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसका 1 लीटर पेट्रोल इंजन 67PS की पावर और 89Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 90PS की पावर और 113Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वैगनआर 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है। वैगरआन के सीएनजी मॉडल भी हैं।

यह भी पढ़े :Motorola के इस फ़ोन ने लांच से पहले ही मचा दी खलबली , सिंगल चार्ज पर दिन भर चलाओ , कीमत सिर्फ 10 हजार…

सुजुकी वैगनआर के वेरिएंट्स और कीमत

front left side 47 1

भारतीय बाजार में मारुति वैगनआर के LXI, VXI, ZXI और ZXI+ जैसे 4 ट्रिम लेवल में कुल 11 वेरिएंट्स हैं। LXI और VXI ट्रिम में दो सीएनजी वेरिएंट भी हैं। वैगनआर पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 25.19kmpl तक और वैगनआर सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 34.05km/kg तक की है।

इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 5.54 लाख रुपये है और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 7.42 लाख रुपये तक जाती है।

RELATED ARTICLES