Thursday, October 5, 2023
HomeऑटोमोबाइलCreta का मार्केट से पत्ता काटने आ रही है नयी धाँशु SUV,...

Creta का मार्केट से पत्ता काटने आ रही है नयी धाँशु SUV, अभी करें बुकिंग

भारतीय बाजार में मौजूदा समय में हुंडई क्रेटा मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में राज कर रही है। जिससे खरीदने की होड़ सी लगी रहती है। हालांकि इस कार के लिए कई महीने का वेटिंग पीरिएड चल रहा है, जिससे आप के लिए धांसू लुक, डिजाइन वाली एक नहीं 2 धाकड़ एसयूवी आ रही है। जिससे की बार डीटेल्स खबरों में आई है।

ये भी पढ़ें-जाने Bigg Boss के कुछ अनसुने रहस्य, पढ़े पूरी जानकारी

मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट मांग को देखते हुए कई कंपनी अपनी धांसू कार को ला रही है, हाल ही मारुति और टोयोटा ने मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ग्रैंड विटारा और हाइराइड को उतारा है, खास बात ये हैं कि किआ सेल्टोस मार्केट में गई है। तो वही आने वाल महीनों में होंडा और सिट्रोएन ने भी बाजार में नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही हैं।

इन धमाकेदार खासियत में आ रही सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस

भारतीय बाजार में कम समय में अपना नाम कमाने वाली कंपनी Citroen अब मिडसाइज़ SUV में धमाल करने जा रही है। कंपनी नए C3 हैचबैक को ला रही है, जिसमें दो सीटिंग जैसे कि 5-सीटर और 7-सीटर. इनमें तीसरी पंक्ति को फोल्ड करने पर 511-लीटर तक का बूट स्पेस मिलने वाला है

वही कंपनी के इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो C3 एयरक्रॉस 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन आएगा। जो 110bhp और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी, फीचर्स के मामले में 10.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसी खासियतें मिलने वाली है।

धांसू लुक और डिजाइन में आ रही होंडा एलिवेट

होंडा कंपनी होंडा एलिवेट को ला रही है। कंपनी इसे सितंबर 2023 में बाजार में लॉन्च करेगी । हालांकि ग्राहक इसे मात्र 21000 रुपए में बुक कर सकते हैं। कंपनी इसे होंडा एलिवेट में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 121bhp और 145Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसमें दो गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे।

वही इस एसयूवी को सात कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, फीचर्स के मामले में ये गाड़ी खास होने वाली है 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और होंडा सेंसिंग ADAS जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।

RELATED ARTICLES