Credit Card Limit: 5 गलतियां जो कम कर सकती हैं आपकी क्रेडिट कार्ड लिमिट!

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Credit Card Limit: 5 गलतियां जो कम कर सकती हैं आपकी क्रेडिट कार्ड लिमिट!

Credit Card Limit: 5 गलतियां जो कम कर सकती हैं आपकी क्रेडिट कार्ड लिमिट! , अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानना आपके लिए जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड की भी एक लिमिट होती है. कई बार आपके खर्च करने के तरीके और समय पर भुगतान करने पर बैंक/कंपनियां क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा भी देती हैं. लेकिन, कुछ खास स्थितियों में बैंक/क्रेडिट कार्ड कंपनियां आपकी क्रेडिट कार्ड लिमिट को घटा भी सकती हैं. आइए जानते हैं वो कौन सी स्थितियां हैं, जिनमें आपकी क्रेडिट कार्ड लिमिट कम हो सकती है.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: प्लेइंग-11 में इस खिलाड़ी को करे शामिल! स्टीफन फ्लेमिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह

भुगतान में देरी करने पर

अगर आप कई बार अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने में देरी करते हैं, तो हो सकता है भविष्य में बैंक आप पर नजर रखे. बैंक इसे इस तरह से देखता है कि आपके पास क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं. ऐसे में बैंक आपकी क्रेडिट लिमिट कम कर देता है.

सिर्फ न्यूनतम राशि (Minimum Due) चुकाने पर

क्रेडिट कार्ड में आपको कैरी फॉरवर्ड की सुविधा मिलती है, जिससे आप अपनी बकाया राशि को अगले महीने के बिल में ट्रांसफर कर सकते हैं. कई लोग न्यूनतम राशि (Minimum Due) का भुगतान करके बार-बार बकाया राशि को अगले महीने पर कैरी फॉरवर्ड कर देते हैं. अगर आप ऐसा बार-बार करते हैं, तो कंपनी आपकी क्रेडिट कार्ड लिमिट कम कर सकती है.

उच्च क्रेडिट उपयोगिता अनुपात (CUR) होने पर

आप अपनी क्रेडिट कार्ड लिमिट में से जितनी राशि का इस्तेमाल करते हैं, उसे क्रेडिट उपयोगिता अनुपात (CUR) कहा जाता है. अगर आपका क्रेडिट उपयोगिता अनुपात ज्यादा हो जाता है, तो इसका सीधा असर आपके क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट कार्ड लिमिट पर पड़ता है. उदाहरण के लिए, मान लीजिए आपके क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख रुपये की लिमिट है. अगर आप उसमें से 30,000 रुपये खर्च कर देते हैं, तो आपका CUR 10 प्रतिशत हो जाएगा. अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए हमेशा यही सलाह दी जाती है कि क्रेडिट उपयोगिता अनुपात को 30 प्रतिशत से कम ही रखना चाहिए.

ये भी पढ़े- IPL में धमाल मचाने वाले युवा खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे पर मिलेगा मौका, NCA शिविर में जुटे हैं ये दमदार खिलाड़ी

क्रेडिट कार्ड का बहुत कम इस्तेमाल करने पर

अगर आप भी अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत कम ही करते हैं, तो भी आपकी क्रेडिट लिमिट बैंक द्वारा कम की जा सकती है. बैंक को फायदा तभी होता है, जब आप कार्ड का इस्तेमाल भी करें और साथ ही समय पर उसका भुगतान भी करें.

आर्थिक अनिश्चितता (Economic Uncertainty) की स्थिति में

जब अर्थव्यवस्था अनिश्चित होती है और ज्यादातर लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है, तो कई कार्ड कंपनियां अपने कार्डधारकों के लिए जोखिम कम करने के लिए क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम कर देती हैं. दरअसल, आर्थिक अनिश्चितता के कारण ऐसी स्थितियों में इस बात की संभावना ज्यादा रहती है कि कार्डधारक अपने बकाए का भुगतान समय पर नहीं कर पाएंगे. उदाहरण के लिए, कोरोना महामारी के दौरान कई कार्डधारकों को कम क्रेडिट लिमिट का सामना करना पड़ा था.