Desi jugaad: शख्स ने बिना गैस और तवे के CPU मदरबोर्ड के जुगाड़ से बना डाला ‘मिनी आलू पराठा’, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ का वीडियो…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Desi jugaad: शख्स ने बिना गैस और तवे के CPU मदरबोर्ड के जुगाड़ से बना डाला ‘मिनी आलू पराठा’, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ का वीडियो…सोशल मीडिया पर आये दिन कई जुगाड़ के वीडियो वायरल होते नजर आते है जिसमे से अधिकतर जुगाड़ खेती किसानी के होते है पर इस बार कुछ अलग जुगाड़ सामने आया है जिसमे बन्दे ने गजब के जुगाड़ से बना लिया है ‘मिनी आलू पराठा’, आईये जाने इस वायरल जुगाड़ के बारे में…

भारतीय जुगाड़ों की तो बात ही अलग है

जैसा की आप सभी जानते है की सोशल मीडिया पर भारत के आये दिन कई जुगाड़ के वीडियो वायरल होते नजर आते है यहां कब किसका कौन सा टैलेंट दिख जाए इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है कोई ऑटो में एक पीवीसी पाइप की मदद से हवा पाने का जुगाड़ कर लेता है तो कोई कार की स्टीयरिंग को साइकिल में लगाकर पूरा लुक ही बदल डालता है। अब इसी होड़ में ऐसा अनूठा जुगाड़ सामने आया है जिसे देख लोग हैरान हो रहे है।

यह भी पढ़े : – KTM और R15 के बिस्कुट मुरा देंगी Bajaj की खूंखार बाइक, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेंगा बेजोड़ मजबूत इंजन…

कबाड़ सीपीयू के मदरबोर्ड पर बनाया ‘मिनी आलू पराठा’

दरसल इन दिनों सोशल मीडिया पर कबाड़ सीपीयू के मदरबोर्ड पर ‘मिनी आलू पराठा’ बनाने का जुगाड़ तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की आलू पराठा को तवे पर नहीं बल्कि पुराने सीपीयू के मदरबोर्ड पर सेंका जा रहा है वही आप देखेंगे कि पराठा के ऊपर सिरिंज से तेल डालकर इसे पलट-पलटकर सेंका जाता है वही आप आप वीडियो में देखेंगे कि पहले सीपीयू पर ऑमलेट भी बनाया जा चुका है इसके बाद आटा गूंथ कर बिल्कुल छोटा सा आलू पराठा बेलकर तैयार कर जाता है।

यह भी पढ़े : – Bold Web Series: बहू का गदराया बदन देख ससुर का भी डोल गया ईमान, देखने से पहले लगा ले दरवाजे की कुंडी…

यहाँ देखे वायरल वीडियो

यह जुगाड़ का वायरल वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @lets_tech_official ने शेयर किया है जिसमें तवा पर नहीं बल्कि सीपीयू पर आलू पराठा बनाया जा रहा है इस वायरल वीडियो को कई लोगो ने देखा और पसंद किया है, और वही कई लोगो ने कमेंट्स भी किये है जिसमे एक यूजर ने लिखा मदर के हाथ का खाना नहीं मदरबोर्ड पर बना खाना है ये। दूसरे यूजर ने लिखा है- सीपीयू- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट नहीं सीपीयू मतलब कुकिंग पराठा यूटेनसिल। तीसरे यूजर ने कहा है- प्लीज भाई अगली बार तंदूरी मोमो बनाना। चौथे यूजर ने लिखा है- हाइजीन गया तेल लेने लेकिन अगली बार चाय भी बना लेना। अब आप भी इस वायरल वीडियो को देख जरूर बताये आपको यह वीडियो कैसा लगा।

http://betulsamachar.com/mahindra-marazzo-5/