Thursday, October 5, 2023
Homeमनोरंजनकॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' की अम्माजी का दिखा ग्लैमरस...

कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की अम्माजी का दिखा ग्लैमरस अवतार, फोटोशूट देख नहीं होगा आँखों पर भरोसा

कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की अम्माजी का दिखा ग्लैमरस अवतार, फोटोशूट देख नहीं होगा आँखों पर भरोसा, टेलीविज़न के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ कई सालो से दर्शको मनोरंजन करता आ रहा है। इसके कुछ खास किरदार है जो आपको बहुत हंसाते है , उन्ही में से एक है मनमोहन तिवारी की अम्माजी। इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम सोमा राठौड़ (Soma Rathod )है। वो सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रही हैं. अपनी शानदार कॉमेडी से खूब हंसाती हैं. उन्होंने खूब नेम-फेम कमाया है , शरीर से मोटी दिखने वाली अम्माजी बेहद खूबसूरत और क्यूट दिखती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की कुछ साल पहले ये बेहद ग्लैमरस थी। दरअसल उनकी कुछ पुरानी फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वो काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं उनकी कुछ पुरानी फोटोज, जिनमें वो बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं।

मनमोहन तिवारी की अम्माजी का किरदार निभाने वाली सोमा राठौड़ इन दिनों चर्चा में है। एक्ट्रेस ने 2021 में अपने मॉडलिंग के दिनों की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके बाद वो काफी चर्चा में रही थीं. टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के सभी कलाकारों से दर्शकों का जुड़ाव हो गया है और दर्शक शो के कलाकारों की पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं. इस शो की खासियत ये है कि इसमें साफ़-सुथरी कॉमेडी है, इसलिए दर्शक पूरे परिवार के साथ इस शो को देख पाते हैं और यही ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह भी है.

यह भी पढ़े :दयाबेन का 5 साल बाद हुआ ये हाल,एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दिखाया असली चेहरा,आप भी पहचान नहीं पाएंगे

सोमा के पहले फोटोशूट की तस्वीरें आई सामने

soma rathod amma ji 90396441 1

बता दें कि सोमा ने अपना करियर 2009 में शुरू किया था. वो लापतागंज में मिर्चा का रोल करके फेमस हो गई थीं. सोमा की एक्टिंग ने फैंस को खूब इंप्रेस किया था.

image 1467


सोमा की जब मॉडलिंग के दिनों की फोटो वायरल हुई थी तो सोमा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा था, ‘वो फोटो तब की है जब मैं 20 साल की थी. मेरा वजन 52 किलो था. मैं उस वक्त एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में किस्मत आजमा रही थी और फोटोशूट कराया था. ये मेरा पहला फोटोशूट था.’

सोमा मनमोहन तिवारी से 9 साल छोटी

1326304 851356 1220945643426911867980544291542821687777408n

‘भाभी जी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी की अम्माजी का किरदार निभाने वाली सोमा राठौड़ भी इस शो की जान हैं. शो में अम्माजी का रोल भले हो छोटा हो, लेकिन जब भी वो टीवी स्क्रीन पर आती हैं, अपनी छाप छोड़कर जाती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि बात-बात पर मनमोहन तिवारी को थप्पड़ जड़ देने वाली अम्माजी उनसे 9 साल छोटी हैं. अपने मोटापे के कारण अम्माजी को ऐसे रोल करने पड़ते हैं.

23 साल की उम्र में शादी

image 1466

‘भाभी जी घर पर हैं’ शो की अम्माजी पहले इतनी मोटी नहीं थी, पहले वो बहुत फिट और ग्लैमरस दिखती थीं, लेकिन उनकी ज़िंदगी में फिर एक ऐसा मोड़ आया कि वो अचानक उनका वज़न बढ़ने लगा. ख़बरों के अनुसार, ‘भाभी जी घर पर हैं’ की अम्माजी यानी सोमा राठौड़ ने परिवार के खिलाफ जाकर 23 साल की उम्र में शादी कर ली थी, लेकिन शादी के 10 साल बाद जब उनका तलाक़ हुआ तो इस ग़म से वो इस कदर आहत हुईं कि डिप्रेशन का शिकार हो गईं. इसी दौरान अचानक उनका वज़न बढ़ने लगा और वो पहले से बहुत मोटी हो गईं.

यह भी पढ़े :एक्टर पवन कल्याण के बारे में ये क्या बोल बैठी उर्वशी रौतेला, यूजर्स उड़ा रहे एक्ट्रेस का जमकर मज़ाक

इस वजह से बढ़ा वज़न

somaa 0

बता दें कि अम्माजी उर्फ सोमा राठौड़ अपने पति से सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थीं. फिर कुछ महीनों बाद ही उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली. 10 साल तक तो उनकी शादी ठीक चली, लेकिन उसके बाद उनके रिश्ते में दरार आने लगी और उन्होंने तलाक का फैसला ले लिया. पति से अलग होने के दुख में सोमा डिप्रेशन में चली गई और उसी दौरान उनका मोटापा भी बढ़ गया.

RELATED ARTICLES