Friday, March 31, 2023

सीएम योगी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देख बैठक में दिए, सावधान रहने के निर्देश…….

Yogi Sarkar: सीएम योगी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देख बैठक में दिए, सावधान रहने के निर्देश……. कोरोना का हाल तो सभी जानते है। कोरोना ने विश्व भरे में आतंक मचा रखा है। लखनऊ में कोविड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ी बैठक की। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा हैकि यह समय घबराने का नहीं, सतर्क और सावधान रहने का है। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा। अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसेभीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक करें। और सब अपनी खुद की रक्षा खुद करे कोरोना से क्युकी मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है।

सीएम योगी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देख बैठक में दिए, सावधान रहने के निर्देश…….

7ca1239b61564f2d9e6e480800da4d03 original

यह भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल के दामों में मची उथल-पुथल, जाने आप के शहर का लेटेस्ट रेट……

कोरोना ने पिछले समय में लाखों लोगो को मौत की नीद सुला दिया। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव करें। नए वैरिएंट पर नज़र रखने की जरूरत है। हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग कराएं। विदेशों में रोड शो करने वाले मंत्री आज सीएम योगी के सामने रिपोर्ट रखेंगे। कोरोना ने वापस आकर विश्व भर में आतंक मचा दिया है। जिसकी वजह से लोग बहुत ही डरे हुए है देहशत में है।

सीएम योगी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देख बैठक में दिए, सावधान रहने के निर्देश…….

cm yogi pc 16320337624x3 1

यह भी पढ़े: TMC Recruitment: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस,क्लर्क समेत कई पदों पर निकली भर्ती,वेतन 53,100….

कोरोना के चलते हुई बैठक में योगी जी ने कई निर्देश दिए। यूपी निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने के मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल जनहित याचिकाओं पर गुरूवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब कल मामलेपर सुनवाई होगी। इसके साथ ही चुनाव की तारीखों की घोषणा पर रोक भी कल के लिए बढ़ा दी गई है। बुधवार को सुनवाई के दौरान याचियों की ओर से मुख्य रूप से यह दलील दी गई कि चुनावों में ओबीसी आरक्षण ओबीसी वर्ग की राजनीतिक स्थिति का आकलन किए बिना नहीं तय किया जा सकता है।

cm yogi 6 sixteen nine sixteen nine

कोरोना से बचाव के लिए सरकार बहुत ही चिंतित है।

RELATED ARTICLES

Most Popular