बैतूल के सारणी की नई बिजली यूनिट का भूमिपूजन करेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
बैतूल के सारणी की नई बिजली यूनिट का भूमिपूजन करेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान

बैतूल समाचार/सारणी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर बैतूल के सारणी में 5 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली प्रस्तावित अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल बिजली इकाई की आधारशिला रखेंगे। वे यहां जनदर्शन के अलावा ग्रामीणों से संवाद और रात्रि भोज भी करेंगे।

जानिए मुख्यमंत्री के आज का सारणी का कार्यक्रम की रूपरेखा

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मुताबिक वे आज 3.15 छिंदवाड़ा से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर 3.45 बजे सारणी स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद वे यहां जनदर्शन करेंगे। यह जनदर्शन यात्रा काली चौक, जैरी चौक, अंबेडकर प्रतिमा, सुपर मार्केट, शासकीय हाई स्कूल, शिवधाम मंदिर, शोभापुर बस स्टैंड, सारणी रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। शाम 5 बजे वे कार्यक्रम स्थल पर सतपुड़ा थर्मल पावर पर नई अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल यूनिट का भूमिपूजन करेंगे।

यह भी पढ़े:- ​​​​​​​इटारसी के पास फ्लाई ओवर बनने से 23 से 28 अगस्त के बीच कैंसिल रहेगी पेंचव्हेली सुपरफास्ट पैसेंजर

मुख्यमंत्री करेंगे साड़ी और पानी की बोतल का वितरण

वे यहां मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका, साड़ी और पानी की बोतल का वितरण करेंगे। शाम 6.30 बजे वे कार्यक्रम स्थल से मोर डोंगरी के लिए रवाना होंगे। जहां वे ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे। रात्रि आठ बजे वे रात्रिभोज करने के बाद सारणी स्थित आफिसर क्लब में एक बैठक को संबोधित करेंगे। वे रात्रि विश्राम भी सारणी में करेंगे।