Saturday, September 23, 2023
Homeप्रदेशCM शिवराज ने ट्रांसफर की लाडली बहना की दूसरी क़िस्त ,...

CM शिवराज ने ट्रांसफर की लाडली बहना की दूसरी क़िस्त , अगली बार क़िस्त बढ़ाने की घोषणा , जाने कितनी होगी क़िस्त

CM शिवराज ने ट्रांसफर की लाडली बहना की दूसरी क़िस्त , अगली बार क़िस्त बढ़ाने की घोषणा , जाने कितनी होगी क़िस्त, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की महिलाओ के लिए लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana )शुरू की गई है। जिसकी पहली क़िस्त पिछले माह महिलाओ को मिल चुकी है। आज सोमवार को इंदौर में CM शिवराज बहना योजना सम्‍मेलन में इसकी दूसरी क़िस्त भी जारी कर दी। सीएम ने योजना की दूसरी किस्‍त लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्‍लिक से ट्रांसफर की। वहीं, सीएम ने इस चुनावी साल में बहनों से एक और वादा किया। इंदौर संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा की लाडली बहनों को बसों द्वारा एकत्रित कर सुपर कारीडोर पर लाया गया था.

CM शिवराज ने मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले लाडली बहना योजना के साथ अन्य योजनाओं को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इंदौर में मुख्यमंत्री ने रोड शो किया इस दौरान एक सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घुटने के बल बैठ कर बहनों का आभार माना. इंदौर पहुंचते ही एयरपोर्ट से रोड शो शुरू किया मुख्यमंत्री का सुपर कारीडोर पर सड़क के दोनो और खड़ी लाड़ली बहनों ने स्वागत कर लाडली बहना योजना में मिल रहे 1 हजार रुपए प्रति माह के लिए आभार माना.

यह भी पढ़े :पुलिस जवानों ने लगाई बंद ट्रेन को धक्‍का परेड , वीडियो वायरल होने पर रेलवे ने बताई सच्चाई

सीएम शिवराज ने ट्रांसफर की दूसरी किस्‍त

ladli behna yojana second kist status

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की सवा करोड़ हितग्राहियों के बैंक खातों में आज दूसरी किस्त जमा कराई गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक से लाडली बहन योजना की दूसरी किस्त की एक-एक हजार की राशि खातों में ट्रांसफर किए साथ ही लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को शपथ भी दिलाया। इससे पहले सीएम ने बहनों के बीच जाकर उन्हें साष्टांग प्रणाम किया। इस दौरान हजारों लाड़ली बहनें मौजूद रही।

घुटनों के बल बैठ बहनों को किया प्रणाम

ladli bahna yojana 101641482 1

चुनावी साल में सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना की दूसरी मासिक किस्त को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक बटन दबाकर 1 करोड़ 25 लाख रुपए सभी के खातों में ट्रांसफर की ये गायब जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर उत्साह का माहौल था मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयोजन में संबोधन के दौरान घुटने के बल बैठकर लाडली बहनों का आभार माना.

10 7 2023 16 2 57 935सीएम इंदौर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में यह लो आपके लिए आपका भाई शिवराज हमेशा तैयार है. आपको मध्य प्रदेश सरकार हर वह सुविधा उपलब्ध कराई जिसकी आपको जरूरत है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो महिलाएं छूट गई है, उनके लिए बच्चे जुलाई से फिर से फॉर्म भरना शुरू कर दिए जाएंगे. जिससे बची हुई बहने की इस योजना का लाभ ले सके शादी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो 21 साल की लड़कियां हैं और अगर उनके घर में ट्रैक्टर है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़े :छूना मना है! दुकानदार ने लगाई टमाटर पर z+ सिक्योरिटी , तैनात किये बाउंसर

लाडली बहना की किस्‍त बढाने की घोषणा

maxresdefault 24

चुनावी साल में शुरू की गई मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना की दूसरी किस्‍त ट्रांसफर के मौके पर इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया। हितग्राहियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा कर दी की लाडली बहना योजना के तहत दी जाने वाली 1 हजार रुपए की राशि भविष्य में बढ़कर 3000 रुपये तक पहुंच जाएंगी, शुरुआत में 250 रुपए की राशि बढ़ेगी, उसके बाद फिर 250 बढ़ाए जाएंगे यानी 15 सौ रुपए मिलने लगेंगे।

सीएम श‍िवराज सिंह ने कहा कि 250 रुपए इसी तरह निरंतर बढ़ाए जाते रहेंगे और अंत में कुल 3000 रुपए हर माह बहनों को प्राप्त होने लगेंगे. हालांकि मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया कि 3000 रुपए की राशि कब तक हो जाएगी मगर उन्होंने चतुराई से कांग्रेस की घोषणा का चुनावी जवाब दे दिया, कांग्रेस ने 1500 रुपए देने की घोषणा की है। लिहाजा उसका तोड़ मुख्यमंत्री ने इस तरह घोषणा कर निकाला है।

RELATED ARTICLES