लाड़ली बहना योजना: सीएम शिवराज ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, 10 जून से खाते में आएंगे 1000 रुपये, बस करना होगा ये काम

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana : सीएम शिवराज ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, 10 जून से खाते में आएंगे 1000 रुपये, बस करना होगा ये काम 10 जून से महिलाओं के खाते में आने वाले है 1000₹ प्रतिमाह। जानिए कैसे ? खाते में सीधे 1000₹ प्रतिमाह जानिए कैसे ? जानकारी के लिए नीचे जाएं। पैसे कब कैसे कहा और किन राज्यों में मिलेंगे इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी ।

यह भी पढ़े :- Vivo , Oppo को करारी मात देने आया Realme का धाकड़ स्मार्टफोन, लाजवाब लुक और नए स्मार्ट फीचर्स देख लड़कियों में मची खलबली

यह बात सुनकर आप लोग यह तो सोच रहे होंगे की यह क्यों मिल रहे है । तो मैं आपको बता दूं कि यह राशि प्रदान करने के पीछे का उद्देश्य महिलाओं का आर्थिक स्वावलंबन और परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृण करना हैं।

लाड़ली बहना योजना: सीएम शिवराज ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, 10 जून से खाते में आएंगे 1000 रुपये, बस करना होगा ये काम

किसे मिलेंगा योजना का लाभ Who will get the benefit of the scheme

जानकारी के लिए आप को बता दे कि यह योजना अभी सिर्फ मध्यप्रदेश में ही लागू है जो कि राज्य के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दी जा रही है जो की नारी को सशक्त बनाने हेतु दी जा रही है । यह सुविधा परिवार की समस्त विवाहित महिला (विधवा,तलाकशुदा एवं परियक्ता सहित) जिनकी आयु 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हो उन्हें ही मिलेगी ।

यह भी पढ़े :- बेहद रंगीन मिजाज का है Shahrukh Khan का लाडला Aryan Khan, इन ग़ंदे कामों में जमकर उड़ाता है पिता कि दौलत

जानिए क्या है योजना का उद्देश्य Know what is the objective of the plan

इसके पीछे सरकार का मानना है की सशक्त नारी, सशक्त परिवार, सशक्त समाज, सशक्त प्रदेश , सशक्त देश।
इस योजना को लाडली बहना योजना का नाम दिया गया है.

इसके बारे में और अधिक जानकारी आप https://cmladlibahna.mp.gov.in/ इस वेबसाइट पर विजिट करके ले सकते हैं।

लाड़ली बहना योजना: सीएम शिवराज ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, 10 जून से खाते में आएंगे 1000 रुपये, बस करना होगा ये काम

लाड़ली बहना योजना के लिए क्या है प्रमुख शर्तें What are the main conditions for Ladli Bahna Yojana

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप पर निम्न शर्ते लागू होती है :-

  1. स्वघोषित वार्षिक आय 2.5लाख से कम हो
  2. शासकीय विभाग /उपक्रम/मंडल/स्थानीय निकाय में नियमित/स्थायीकर्मी/संबिदाकर्मी या पेंशन प्राप्त न हो
  3. संयुक्त रूप से कुल पांच एकड़ या उससे अधिक कृषि भूमि न हो
  4. पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर सहित) न हो
  5. वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/विधायक न हो

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)