बेस्ट फीचर्स वाली Citroen C3 लगाएगी Fortuner की अक्ल ठिकाने, कम कीमत में शानदार लुक के साथ होगा और कुछ भी, नई कार खरीदने वाले ग्राहक आजकल आधुनिक टेक्नालॉजी के साथ अपनी कार में बेहतरीन फीचर्स को ध्यान रखते हैं जहां हाल फिलाल में इन्हीं फीचर्स के साथ मार्केट में कम बजट रेंज के भीतर Citroen C3 लॉन्च हो चुकी है जिसकी कीमत कंपनी ने काफी कम रखते हुए इसमें आकर्षक डिजाइन का भी इस्तेमाल किया है।
ऐसे में यदि आप वर्ष 2023 में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह कार आपके लिए काफी बेहतर विकल्प हो सकती हैं। Citroen C3 मैं कंपनी ने पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से यह अच्छा माइलेज भी आसानी से दे सकती हैं।
Citroen C3 में मिल रहा है धासु तगड़ा इंजन
Citroen C3 को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश करता है: जिसमे एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलेगा को 82PS की पॉवर और 115Nm का टार्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है और एक 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट जो 110PS की पॉवर और 190Nm का टार्क जनरेट जनरेट करता है इसे 6-स्पीड के साथ जोड़ा गया है। केवल स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन। दोनों इंजनों की ARAI द्वारा दावा की गई ईंधन दक्षता 19.3kmpl है।
यह भी पढ़े:- जल्द बाजार में दिखेगी Hyundai की शानदार i20 Facelift, शानदार इंटीरियर के साथ इंजन भी होगा दमदार
ये फीचर्स बढ़ाएंगे Citroen C3 की शान
Citroen C3 मे एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 35 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं। नए सेगमेंट के साथ Citroen C3 मे ड्राइवर सीट, आईआरवीएम, एक डिजिटल उपकरण क्लस्टर, फॉग लैंप, विद्युत रूप से समायोज्य ओआरवीएम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो नियंत्रण और एक चार-स्पीकर ध्वनि जैसे फिचर्स मिलते है।
यह भी पढ़े:- जल्द बाजार में दिखेगी Hyundai की शानदार i20 Facelift, शानदार इंटीरियर के साथ इंजन भी होगा दमदार
Citroen C3 की कीमत
Citroen C3 की कीमत 6.16 लाख रुपये से 8.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। भारत-स्पेक Citroen C3 तीन व्यापक वेरिएंट में आता है।