छोटी आदतें, बड़ी बातें, आपकी यह आदते खोलती है आपकी पसनालिटी का राज, जानिए

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

कहते हैं न, “छोटी सी बात पे थनकना, बड़े काम का होता है” (Chhoti si baat pe thankna, bade kaam ka hota hai). वही बात हमारी आदतों पर भी लागू होती है. जी हाँ, हमारी वो छोटी-छोटी आदतें जिन पर हम कभी ध्यान नहीं देते, वो दरअसल हमारे बारे में बहुत कुछ बताती हैं.

यह भी पढ़े- Vastu Plant: धन दोगुना करने वाले मनी प्लांट के सरल वास्तु उपाय, जानिए

ये आदतें बताती हैं कि हमारा व्यक्तित्व कैसा है, हमारा सोचने का तरीका क्या है, हमारा रहने का दस्तूर कैसा है और हमें क्या पसंद है और क्या नापसंद. हम अक्सर इन आदतों को नजरअंदाज कर देते हैं क्योंकि हमें लगता है कि इनमें कुछ खास नहीं है. लेकिन, ये सच है कि ये छोटी-छोटी आदतें दूसरों के सामने हमारे छिपे हुए असलियत को सामने लाने में मदद करती हैं. आज हम ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में जानेंगे और यह भी समझने की कोशिश करेंगे कि ये आदतें हमारे बारे में क्या कहती हैं.

1. हाथ मिलाने का तरीका (Handshake)

हाथ मिलाने का साधारण सा तरीका भी किसी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ बता सकता है. जो लोग मजबूती से हाथ मिलाते हैं और हाथ मिलाते वक्त आँखों में आँखें डालकर बात करते हैं वो आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं. लेकिन, जिन लोगों के हाथ मिलाते समय शरीर में थोड़ी सी भी घबराहट झलकती है, उन्हें असुरक्षित माना जाता है और वो अपने आसपास के लोगों से कुछ कहने में घबराते हैं.

2. समय की पाबंदी (Punctuality)

अगर आप हमेशा पहले पहुँचते हैं और सभी नियमों का पालन करते हैं, तो माना जाता है कि आप दूसरों को खुश करने की कोशिश करते हैं. लेकिन, अगर आप थोड़ा देर से आते हैं तो आपको स्वार्थी माना जाता है. माना जाता है कि आपके लिए आपका खुद का समय ज्यादा कीमती होता है. आप जिस व्यक्ति से मिल रहे हैं, उसके लिए आप सम्मान रखते हैं लेकिन आपके लिए खुद से बढ़कर कुछ नहीं है.

3. कपड़ों का रंग (Color of Clothes)

कपड़ों का रंग और स्टाइल काफी मायने रखता है और ये अक्सर किसी के व्यक्तित्व के बारे में बताते हैं. अगर आप हल्के-फुल्के और खुले रंगों के कपड़े चुनते हैं, तो माना जाता है कि आप सामाजिक जीवन पसंद करते हैं और आप खुशमिजाज इंसान हैं. लेकिन, अगर आपको गहरे रंग के कपड़े पहनना पसंद है, तो इसका मतलब है कि आप ज़मीनी चीज़ों पर विश्वास करते हैं और आपका सोचने का तरीका काफी व्यावहारिक होता है.

4. बार-बार आईने में देखना (Looking in the Mirror)

अगर आप बार-बार अपने बालों, शरीर और कपड़ों को ठीक करते रहते हैं, तो माना जाता है कि आप घबराते हैं और दूसरों के सामने खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप एक आत्मविश्वासी व्यक्ति हैं और आपका अच्छा सामाजिक दायरा है.

5. पैसा खर्च करने की आदत (Habit of Spending Money)

आपकी खर्च करने की आदतें आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताती हैं. जो लोग पैसा छिपाते हैं, जरूरत से ज्यादा खर्च करते हैं और हमेशा कर्ज में रहते हैं, उन्हें अविश्वसनीय माना जाता है और उनके प्रेम संबंधों में भी अस्थिरता रहती है. हो सकता है कि वो अपने प्रियजनों को भी धोखा देने वाले हों. लेकिन, अगर आपका अपना बजट है और आप उसी के अनुसार खर्च करते हैं, तो माना जाता है कि आप भरोसेमंद हैं और आपका भविष्य के लिए कोई लक्ष्य जरूर होगा.

याद रखें कि ये आदतें बताने के लिए हैं, इन पर पूरी तरह से भरोसा न करें. किसी व्यक्ति को पूरी तरह से जानने के लिए उसे समय देना और उसके साथ बातचीत करना जरू