Wednesday, March 22, 2023

चीनी Bike निर्माता कंपनी QJ Motor ने भारत में लॉन्च की अपनी 4 धांसू Bikes, देखिये इन Bikes के लुक,फीचर्स और कीमत

चीनी Bike निर्माता कंपनी QJ Motor ने अपनी चार बाइक्स को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इन सभी बाइक्स 250cc से 500cc की रेंज में लाईं गईं हैं। कंपनी द्वारा लॉन्च की गई बाइक्स में SRC250, SRC500, SRV300 और SRK400 शामिल हैं। इन सभी बाइक्स की बिक्री की जिम्मेदारी इंडियन मल्टी ब्रांड शोरूम आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) की होगी। QJ Motor की बाइक्स रॉयल एनफील्ड को टक्कर देंगी। 

देखिये इन चारो Bikes के लुक,फीचर्स और कीमत

QJMotor SRC250

QJ Motor SRC 250 price Mileage Top Speed

QJMotor SRC250 एक रोडस्टर बाइक है। इसके सिल्वर कलर कीमत 1.99 लाख रुपये और रेड एंड ब्लैक कलर 2.10 लाख रुपये है। इसमें 249cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 17.4hp का पावर और 17Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। भारत में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और TVS रोनिन से होगा।

यह भी पढ़े:- पाकिस्तान में Alto खरीदना हुआ मुश्किल, दिग्गज अमीरो ने भी टेके घुटने, पाकिस्तान में बड़ी Alto की दीवानगी

QJMotor SRC500

maxresdefault 8 2

QJMotor SRC500 एक नियो-रेट्रो बाइक है, इसे इसे बेनेली इम्पीरियल 400 के समान प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसके सिल्वर ब्लैक की कीमत 2.69 लाख रुपये और गोल्ड-ब्लैक एंड रेड-व्हाइट की कीमत 2.79 लाख रुपये तय की गई है। इसमें 480cc की बड़ी मोटर लगी है, जो 25.5hp की पावर और 36Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 

QJMotor SRV300

maxresdefault 9 3

QJMotor SRV300 अलग-अलग डुअल टोन कलर में उपलब्ध है। इसके ग्रीन कलर के मॉडल की कीमत 3.49 लाख रुपये हैं। वहीं इसके रेड, ब्लैक और ऑरेंज कलर की कीमत 3.59 लाख रुपये है। SRV300 में 296cc लिक्विड कूल्ड वी-ट्वीन इंजन दिया गया है, जो 30.3bhp की पावर और 26Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

यह भी पढ़े:-अब Maruti WagonR को अपना बनाइये मात्र 20 हजार रुपयों में, 35 के माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ बनी ग्राहकों की पहली पसंद

QJMotor SRK400

qj motor introduces srk 400 naked bike in europe

QJMotor SRK400 एक स्ट्रीटफाइटर सपोर्टी बाइक है। इसके व्हाइट कलर की कीमत 3.59 लाख रुपये है और इसके ब्लैक एंड रेड की कीमत 3.69 लाख रुपये हैं। इसमें 400cc पैरेलल-ट्विन मोटर है, जो 40.9hp की पावर और 37Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें डुअल चैनल ABD और डुअल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular