छूना मना है! दुकानदार ने लगाई टमाटर पर z+ सिक्योरिटी , तैनात किये बाउंसर , वर्तमान में देश में टमाटर की कीमत लगातार बढ़ती ही जा रही , अब तो यह आलम है की लोग टमाटर को छूने से भी डर रहे है।आपने अक्सर सोने-चांदी की दुकान पर या किसी शोरूम के बाहर बाउंसर खड़े हुए देखे होंगे। लेकिन बनारस में सपा कार्यकर्ता अपनी दुकान पर दो बाउंसर खड़ा कर सब्जी बेच रहा है। टमाटर की महंगाई को देखते हुए विरोध जताने के लिए उसने ऐसा किया है। टमाटर का ‘भाव’ इन दिनों आसमान पर है। पखवाड़े पहले तक टमाटर 15 से 20 रुपये प्रति किलो मिल रहा था जो जुलाई के पहले दिन से ही लगातार महंगा होता चला जा रहा है। टमाटर की महंगाई पर वाराणसी में सपा कार्यकर्ता ने रविवार को विरोध जताया।
सपा कार्यकर्ता अजय फौजी ने रविवार को लंका के नगवां में सब्जी विक्रेता बनकर टमाटर की दुकान लगाई और उसकी सुरक्षा में बाउंसर खड़ा कर दिए। दुकान पर पोस्टर चस्पा किया और लिखा कि महंगाई की मार। टमाटर और मिर्च को न छुएं। पहले पैसा दें, फिर टमाटर लें। इस बीच एक व्यक्ति टमाटर को छूने का प्रयास करता है तो सुरक्षा में तैनात बाउंसर उसका हाथ पकड़ लेते हैं। वे कहते हैं कि आपको जो चाहिए, उसे मांग कर लीजिए। पहले पैसा दीजिए, फिर टमाटर लीजिए। दरअसल, इन दिनों टमाटर 140 रुपये किलो बिक रहा है। इसी के विरोध में सपा कार्यकर्ता ने विरोध जताया है।
टमाटर को दूर से देखने लगाई सुरक्षा

टमाटर के बढ़ते (Tomatoes price) दाम ने आम जनता की नाक में दम कर रखा है. इसको लेकर मंडी और बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है. किसी ने सोचा नहीं हिगा कि टमाटर की कीमत इतनी बढ़ जाएगी कि उसकी सुरक्षा में दुकानदारों को बाउंसर तैनात करने पड़ेंगे. ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के वाराणसी से, जहां एक सब्जी विक्रेता ने अपनी दुकान पर बाउंसर इसलिए तैनात कर दिए क्योंकि वो ग्राहकों को महंगे टमाटर से दूर रखें.
बाउंसर बने चर्चा का विषय

आपको बता दें कि आजकल बाजारों में टमाटर की कीमत आसमान छू रही है. रोजाना लोगों के खाने में इस्तेमाल होने वाला टमाटर घर की रसोई में से गायब हो गया है. इन दिनों टमाटर का भाव 150 से भी अधिक है. ऐसे में वाराणसी में सब्जी विक्रेता अजय फौजी का अपनी दुकान पर दो बाउंसर को तैनात करना चर्चा का विषय बना हुआ है. इन बाउंसर का वीडियो सामने आया है. यह बाउंसर दुकान की ओर बढ़ रहे ग्राहक को रोक देते हैं और उसको टमाटर को न छूने व दूर से देखने के लिए कहते हैं.

सब्जी विक्रेता से महंगे टमाटर के भाव बताने को लेकर एक ग्राहक उससे बहस करता नजर आ रहा है. दुकानदार से बहस करने का वीडियो सामने आया है, जिसे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी शेयर किया है. अखिलेश यादव ने इसके जरिए बीजेपी सरकार से मांग की है कि वह टमाटर को जेड श्रेणी की सुरक्षा दे.
यह भी पढ़े :बिना पैडल मारे बाइक की तरह भागती है ये साइकिल, वीडियो देख हैरान हुए लोग , मार्केट में बढ़ी डिमांड
टमाटर की कीमत 150 के पार

टमाटर की बढ़ी कीमतों के बीच होटल और रेस्तरां के सलाद में टमाटर का प्रयोग कम हो गया है। सलाद में जहां टमाटर मिल भी रहा है वहां उसकी कीमत बढ़ा दी गई है। होटल और रेस्तरां टमाटर के बजाए सब्जियों में टमाटर की प्यूरी का प्रयोग कर रहे हैं। उधर, कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि गर्मी में टमाटर के पैदावार बढ़ाने के लिए बीज तैयार है। बीते दो सप्ताह में टमाटर की कीमत 35 रुपये से बढ़कर 150 से 160 रुपये तक पहुंच गई है। ऐसे में आम लोगों के किचन से पूरी तरह टमाटर गायब हो गया है।