चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए घर पर बनाए ये अनार का सीरम, जाने बनाने की रेसिपी, क्या आप जानते है की अनार के सीरम से आप का चेहरा खिल उठता है। स्किन और हेयर केयर के लिए लोग सीरम का यूज करते हैं। हर कोई इसे मार्केट से खरीदकर ही इस्तेमाल करता है, पर आप सीरम को घर पर भी तैयार कर सकते हैं। हम आप को बताते है की इसे कितनी आसानी से आप घर पर अनार का सीरम बनाकर स्किन की बेहतर देखभाल कर सकते हैं। आप का चेहरा इससे खिल उठेगा।
चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए घर पर बनाए ये अनार का सीरम, जाने बनाने की रेसिपी
यह भी पढ़े: सोने-चांदी को लेकर आई नई अपडेट, आज चांदी पहुंची इतने पर
अनार सीरम के लिए आवश्यक सामग्री

1 अनार
ऑलिव ऑयल
कोकोनट ऑयल
पानी आवश्यक्तानुसार
चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए घर पर बनाए ये अनार का सीरम, जाने बनाने की रेसिपी
अनार सीरम बनाने की विधि

आज हम आप को अनार का सीरम बनाने की विधि बताएँगे तो आइए शुरू करे – सबसे पहले अनार को चार टुकड़ों में काट लें और ग्राइंड करके इसका पेस्ट बना लें। आपको अनार को छिलके समेत ग्राइंड करना है। अब एक सॉस पैन लें और में इसे ऑलिव ऑयल को गर्म करें। कुछ देर बाद इसमें अनार के पेस्ट को डालें और पकाएं। इसके बाद इसमें थोड़ा सा कोकोनट ऑयल भी डालें। कोकोनट आयल भी बहुत फायदेमंद होता है।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड के जोशीमठ में हुए भू-धंसाव को लेकर राज्य सरकार का बड़ा फैसला, कहा की हम
जब अनार अच्छे से भुन जाए उसके बाद में अनार के भुन जाने तक इसे पकाएं। ठंडा होने पर पेस्ट को सूती कपड़े में डालें और छान लें।

एक बॉटल में तैयार सीरम को निकालें और रूटीन में शामिल करें। इस सीरम को तैयार करके आप कई दिनों तक इस्तेमाल में ले सकते हैं। इससे आप का चेहरा खिल उठेगा और चमकने लगेगा।