Friday, March 31, 2023

अब WhatsApp पर अपने नं. से Hey लिख कर भेजने पर होगा क्रेडिट स्कोर चेक, जाने कैसे

Check Credit Score with WhatsApp: अब WhatsApp पर अपने नं. से Hey लिख कर भेजने पर होगा क्रेडिट स्कोर चेक, जाने कैसे, आपको होम लोन लेना हो या फिर पर्सनल लोन. सभी के लिए आपका क्रेडिट स्कोर जरूर चेक किया जाता है. क्रेडिट स्कोर आपकी क्रेडिट हेल्थ बताता है. इससे ये पता लगता है कि किसी कस्टमर ने पहले लिए हुए लोन को समय से रीपेमेंट किया या नहीं किया. या फिर कितने लोन कस्टमर ने लिए. खराब क्रेडिट स्कोर होने पर बैंक कई बार आपको लोन देने से मना कर देते हैं.

Check Credit Score with WhatsApp

इतना ही नहीं अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो भी हो सकता है कि कम क्रेडिट स्कोर के चलते बैंक आपको क्रेडिट कार्ड बना कर न दें. ऐसे में क्रेडिट स्कोर समय-समय पर चेक करना आपके लिए भी जरूरी है ताकि आप को फ्यूचर में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. और आप क्रेडिट हेल्थ पर ध्यान दे सकें. इसी क्रम में एक्सपीरियन इंडिया (Experian India) ने अपनी नई सर्विस के तहत बिना किसी अन्य प्लेटफॉर्म खोले WhatsApp से ही क्रेडिट स्कोर चेक करने की सुविधा को लॉन्च किया है.

पोर्टफोलियो की निगरानी

आपको बता दें एक्स्पीरियन क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी (रेगुलेशन) एक्ट 2005 के तहत भारत में लाइसेंस हासिल करने वाला पहला क्रेडिट ब्यूरो है. एक्सपीरियन ने कहा कि ये पहली बार है जब भारत में कोई इस तरह की सुविधा दे रहा है, जिसके जरिए भारतीय आसानी से पोर्टफोलियो की निगरानी कर सकते हैं.

क्या है तरीका

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने WhatsApp अकाउंट से इंडिया के नंबर +91-9920035444 पर ‘Hey’ भेजना है. इसके बाद आपसे कुछ बेसिक डीटेल्स मांगी जाएंगी जैसे कि आपका नाम, नंबर, आईडी इसे साझा करें. इसके बाद फौरन ही आपको WhatsApp के जरिए एक एक्सपीरियन कोड रिसीव हो जाएगा. इसके बाद आप इस पासवर्ड के जरिए क्रेडिट रिपोर्ट की सेफ कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. ये कॉपी आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दी जाएगी.

क्रेडिट स्कोर कहीं भी.. कभी भी

क्रेडिट ब्यूरो ने जानकारी दी कि कस्टमर्स अपना क्रेडिट स्कोर कहीं भी और कभी एक्सेस कर पाएंगे. ये क्रेडिट स्कोर चेक करने का सबसे आसान और फास्ट तरीका है. कंपनी ने बताया कि कस्टमर्स अपनी एक्स्पीरियन रिपोर्ट की जांच कहीं भी कर सकते हैं. इससे किसी भी तरह के बदलाव को ट्रैक किया जा सकता है. और धोखाधड़ी होने पर फौरन पता लगाया जा सकता है. अगर आप अपने क्रेडिट स्कोर को सुधारना चाहते हैं तो ये काम कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular